पुलिस ने सूदखोर से वापस कराये गिरवी रखे 10 लाख के आभूषण
पुलिस ने सूदखोर से वापस कराये गिरवी रखे 10 लाख के आभूषण

पुलिस ने सूदखोर से वापस कराये गिरवी रखे 10 लाख के आभूषण

सिवनी,17 सितम्बर(हि.स.)। जिले के कोतवाली पुलिस ने एक सूदखोर से गिरवी रखे 10लाख रूपये के जेवर दोनो पक्षों को समझाईश देने के बाद वापस लौटाये। मीडिया अधिकारी आशीष खोबाग्रडे ने गुरूवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी निवासी एक महिला प्राथीं लता बघेल ने थाने में एक आवेदन दिया था जिसमें उसने बताया कि पैसों कि आवश्यकता होने पर सुभाष वार्ड सिवनी के सूदखोर से करीब 5-6 वर्ष पूर्व सोने के आभूषण गिरवी रख कर 05 लाख रुपये की राशि उधार ली थी। मूल रकम वापिस करने बाद की राशि आर्थिक परिस्थिति अच्छी न होने से नहीं चुका पा रहीं थी, जिससे सूदखोर द्वारा गिरवी रखे आभूषण वापिस नहीं किये जा रहे थे। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सिवनी के मार्गदर्शन में चल रहे अभियान के तहत गुरुवार को थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोंतिया ने सुभाष वार्ड निवासी सूदखोर को थाना बुलाकर समझाइश देकर एवं दोनों पक्षों को मानवीय आधार पर परामर्श देकर महिला प्रार्थी लता बघेल को सोने के आभूषण वापस करवाये गए है। वापस किये गये आभूषणो की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली एम डी नागोतिया एवं सउनि राजेश शर्मा की अहम भूमिका रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in