पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

रतलाम, 27 सितंबर (हि.स.)। पिछले दिनों चंबल नदी में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त 25 वर्षिय अनिल पिता पुष्करलाल पांचाल निवासी ग्राम आक्याकला थाना ताल के रुप में हुई थी। जांच में पता चला कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंका गया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करे हुए हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 20 सितंबर को ग्राम बरखेड़ा कला के पास चंबल नदी में एक शव तैरता हुआ मिला था, जिसके शरीर पर कोई कपड़े नही थे। मृतक की पहचान होने के बाद पता चला था कि मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था और कई लोगो से विवाद के साक्ष्य मिले थे । टीम द्वारा साक्षीगण के कथन, तकनीकी साक्ष्यों, घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपीगण सोहनसिह पिता गट्टुसिह जाति राजपुत नि माल्या थाना ताल, भारतसिह पिता गट्टुसिह जाति राजपूत नि माल्या थाना ताल, चमनसिह पिता भारतसिह जाति राजपूत नि माल्या थाना ताल, अशोक पिता भेरुलाल जाति नाई नि आक्या कला थाना ताल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 338/20 धारा 302,201,34 भादंवि की पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं, पुलिस ने 26 सितंबर को आरोपीगण को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक अनिल पांचाल पहले ग्राम माल्या में राजमिस्त्री का काम करने के लिये गया था ,जहा सोहन सिंह पिता गट्टू सिंह के घर पर रहकर ही राजमिस्त्री का काम करता था । मृतक की नीयत सोहन सिंह की बहन पर खराब हो गई तो वह उसे परेशान करने लगा। जिस पर सोहन सिंह व उसके भाई भारत सिंह का मृतक अनिल पांचाल से विवाद भी हुआ था। जिसके बाद से अनिल नें कई बार सोहन सिंह व उसके भाई भारत सिंह से इसी बात को लेकर विवाद किया। जिससे परेशान होकर 17 सितंबर को सोहनसिह पिता गट्टुसिह व उसके भाई भारतसिह नें अपने साथी चमनसिह पिता भारतसिह व अशोक पिता भेरुलाल के साथ मिलकर अनिल पांचाल की हत्या करने की योजना बनाई। चमन सिंह के द्वारा उसे फोन करने ग्राम आक्या कला से माल्या ताल जाने वाले कच्चे रास्ते पर सुनसान में बुलाया गया। इसके बाद चारो नें लाठी डंडों से पीटकर मृतक अनिल की हत्या कर दी । हत्या करने के बाद मृतक के शव को उसकी मोटरसायकल व मोबाईल सहित ग्राम भरतपुरा व असावता के बीच थाना ताल क्षैत्र मे चंबल नदी के पुल पर से नदी मे फेंक दिया जो कि नदी में अत्यधिक पानी होने से बहकर ग्राम बरखेड़ा पहुच गया था । हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in