पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में  पांच इंच से अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में पांच इंच से अधिक बारिश

पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में पांच इंच से अधिक बारिश

रतलाम, 30 अगस्त (हि.स.)। मानसून की बारिश में पिछडऩे के बाद जोरदार बारिश के चलते अब बारिश का आंकड़ा धीरे-धीरे गत वर्ष के बराबर पहुंच रहा है, जहां 20 इंच का अंतर था वहां घटकर 9 इंच के लगभग रह गया है। रविवार सुबह समाप्त 24 घंटे में जिले में औसत वर्षा 134.6 मि.मी. (याने साढ़े पांच इंच) हुई है, सर्वाधिक वर्षा पिपलौदा में 204 तथा सैलाना में 203 मि.मी. वर्षा हुई। रतलाम में 135, ताल में 136, जावरा में 124, आलोट में 127 तथा बाजना में 91 मि.मी. वर्षा हुई। अभी तक सर्वाधिक बारिश बाजना में 1112, सैलाना में 1080, पिपलौदा में 747 , रावटी में 965, जावरा में 829, ताल में 820, रतलाम में 818 तथा आलोट में 729 मि.मी. वर्षा हुई। गत वर्ष आज दिनांक तक की अवधि में रावटी में 1290, आलोट में 1266, ताल में 1219, जावरा में 1159, सैलाना में 1110, रतलाम 1063, पिपलौदा में 921, बाजना में 893 मि.मी. बारिश हुई थी। इन आंकड़ों को देखते हुए आलोट में 537, जावरा में 330, ताल में 398, पिपलौदा में 174, बाजना में 219, रतलाम में 245, सैलाना में 30 मि.मी. तथा जिले में औसत 227 मि.मी. गत वर्ष की तुलना में कम हुई है। दोपहर बाद मौसम खुला रविवार को दोपहर बाद मौसम में एकदम बदलाव आया, जहां दो दिन से लगातार बारिश हो रही थी वहीं धुप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन तालाबंदी होने के कारण बाजार में सन्नाटा ही रहा, इसलिए लोग मौसम का आनंद नहीं ले पाए। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in