पानी की समस्या को लेकर एसईसीएल प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
पानी की समस्या को लेकर एसईसीएल प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

पानी की समस्या को लेकर एसईसीएल प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

पानी की समस्या को लेकर एसईसीएल प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न अनूपपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर आरओ के सीएचपी रोड कॉलोनी, चर्च कॉलोनी, ताजिया कॉलोनी में 11 अक्टूबर से पानी की सप्लाई बाधित है। इस संबंध में वहां निवासरत दलित व अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रबंधन को नींद से जगाने के लिए 30 अक्टूबर को 5/6 खदान के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई मजदूर यूनियन नेता असरार अहमद सिद्धकी, मंडल अध्यक्ष भाजपा राजेश कलशा, उपाध्यक्ष कमलेश चतुर्वेदी, जनपद सदस्य राजेश सिंह, रावेंद्र सिंह व अन्य स्थानीय दलित व अल्पसंख्यक महिलाओं ने किया। आंदोलन उग्र होता देख एसईसीएल प्रबंधन राजनगर के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई। सीएचपी रोड कॉलोनी, चर्च कॉलोनी, ताजिया कॉलोनी की पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र के निवासियों में आम सहमति बनी। जिसमें पानी की सप्लाई प्रतिदिन सुनिश्चित किए जाने, पानी सप्लाई का समय निर्धारित करने, प्रतिदिन एक घंटा पानी सप्लाई के लिए एक वाल्वमैन सुनिश्चित किया जाने का निर्णय लिया गया। वाल्वमैन सुबह 8 से 12 बजे तक पानी की समस्या बाधित ना हो इसकी देखरेख करेगा। बैठक में एसएसीएल प्रबंधन की ओर से खान प्रबंधक राजनगर आरओ कन्हैया मिश्रा, उप प्रबंधक कार्मिक एवं सुरक्षा प्रभारी सहित जनप्रतिनिधि इसरार अहमद सिद्धकी, राजेश कलसा, कमलेश चतुर्वेदी, रावेंद्र सिंह व अन्य सम्मिलित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in