पांच वर्ष बाद अनूपपुर फिल्टर प्लांट का शुभारंभ, 25 हजार आबादी को अब मिलेगा शुद्ध पानी
पांच वर्ष बाद अनूपपुर फिल्टर प्लांट का शुभारंभ, 25 हजार आबादी को अब मिलेगा शुद्ध पानी

पांच वर्ष बाद अनूपपुर फिल्टर प्लांट का शुभारंभ, 25 हजार आबादी को अब मिलेगा शुद्ध पानी

अनूपपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में 21 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण में रविवार को अनूपपुर नगरवासियों को चुनाव से पूर्व एक नई सौगात मिल गई है। शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पिछले पांच साल से तरस रहे नगरवासियों के लिए फिल्टर प्लांट के शुभारम्भ की घोषणा कर दी। हालांकि ट्रांसफार्मर चार्ज के कारण एकाध दिनों के बाद नगर के वार्डो में बिछाए गए पाइपलाइन में पानी दौड़ाया जाएगा। अब नगरवासियों को फिल्टर प्लांट का शुद्ध पानी घरों तक पहुंचेगी। इससे नगर के 15 वार्ड के लगभग 25 हजार से अधिक की आबादी लाभांवित होंगे। यूआईडीएसएसएमटी योजनांतर्गत 20.42 करोड़ की लागत से तैयार फिल्टर प्लांट परियोजना अनूपपुर शहर में आगामी 30 वर्षों तक जल की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी। विदित हो कि अनूपपुर नगर के लिए फिल्टर प्लांट की प्रस्तावित कार्ययोजना में 60 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाने के साथ साथ घरों तक कनेक्शन देने और जलापूर्ति के लिए 4 पानी टंकी का निर्माण कराया जाना था। अब प्रदेश खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने वार्ड क्रमांक 1 में 7.27 लाख रुपए की लागत से ओवरहेड वॉटर टैंक निर्माण प्रस्तावित किए हैं। जिसके बाद 5 पानी टैंकर के माध्यम से रोजाना 10 लाख लीटर से अधिक पानी की आपूर्ति किया जा सकेगा। कहां अटकी थी परियोजना वर्ष 2016 के प्रस्ताव के अनुसार फिल्टर प्लांट परियोजना का शुभारम्भ 17-18 के दौरान ही हो जाने चाहिए थे। लेकिन ठेकेदार और नगरीय प्रशासन की लापरवाही में यह कार्य तीन साल अतिरिक्त समय बाद पूर्ण हो सका है। 60 किमी पाईप लाइन में 25 किमी लम्बी पाईप लाईन के बिछाने के बाद बिना टेस्टिंग एजेंसी चंद्रा कंस्ट्रशन प्रा. लिमिटेड के ठेकेदार ने परियोजना की प्रस्तावित पूरी राशि की मांग कर दी। नगरपालिका का कहना था कि 14.70 करोड़ की परियोजना में 11 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। शेष 1 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान प्रस्तावित है। और नियमानुसार ग्रांड परफॉमेंस के आधार पर अमानत राशि 2 करोड़ से अधिक सुरक्षित रखी गई। लेकिन यहां ठेकेदार ने शेष राशियों के बाद काम की जिद्द ठान ली। रेलवे अंडरब्रिज भी बनी बाधा पाइप लाइन बिछाने के कार्य में रेलवे अंडरब्रिज भी बाधा बनी, जिसमें बाद में रेलवे ने अनुमति प्रदान की। वहीं अनूपपुर-जैतहरी मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा हटाए गए अतिक्रमण में पाइपलाइन के लिए कोई जगह संरक्षित नहीं रखी, जिसके कारण सालभर बाद पाइप लाइन को पुन: सड़क की सोल्डर में डालकर बिछाया गया। ये भी नगर के लिए सौगात वार्ड क्रमांक 7 में 5.30 लाख की लागत से आरसीसी नाली, वार्ड क्रमांक 2 में 7.23 लाख की लागत से संत रविदास भवन में बाउंड्रीवाल, वार्ड क्रमांक 1 में 4.53 लाख की लागत से सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्रमांक13 में 4.94 लाख की लागत से आरसीसी नाली, वार्ड क्रमांक 2 क़ब्रिस्तान में 15.17 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही वार्ड क्रमांक 9 में 16 लाख की लागत से निर्मित सुलभ कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in