पांच दिन स्थगित रहेंगी जोधपुर-भोपाल एवं इंटरसिटी ट्रेन
पांच दिन स्थगित रहेंगी जोधपुर-भोपाल एवं इंटरसिटी ट्रेन

पांच दिन स्थगित रहेंगी जोधपुर-भोपाल एवं इंटरसिटी ट्रेन

अशोकनगर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। बीना-गुना रेल खण्ड पर रेल लाईन दोहरी करण के तेजी से चलते काम के तहत एवं इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण 25 से 29 दिसम्बर तक जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-भोपाल सुपर एक्सप्रेस ट्रेन स्थगित रहेंगी। वहीं इस रूट से गुजरने वाली सावरमती एक्सप्रेस ट्रेन भी 5 दिनों तक बीना-गुना लाईन से न गुजरते हुए वाया निशातपुरा से गुजरेगी। दरअसल बीना-कोटा रेल लाईन पर रेल दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में अशोकनगर से पीलीघटा के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पिछले वर्ष पूर्ण हो चुका था। तत्पश्चात पीलीघटा से गुना के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य पूर्ण होने पर यहां इंटर लॉकिंग कार्य चलने के कारण बीना-गुना के बीच 5 दिन सभी ट्रेनें स्थगित करदी गईं हैं। 29 को रेल सुरक्षा आयुक्त दिखाएंगे रेल दोहरीकरण को हरी झंडी बीना-गुना रेल खण्ड के बीच पीलीघटा स्टेशन से गुना स्टेशन तक रेल दोहरी करण का कार्य पूर्ण होने पर रेल सुरक्षा आयुक्त अरविन्द जैन रेल दोहरी करण का निरीक्षण करेंगे। अशोकनगर स्टेशन प्रबंधक बीएल मीणा ने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त 29 दिसम्बर को पीलीघटा से गुना के बीच रेल लाइन दोहरी करण का निरीक्षण करेंगे। उक्त निरीक्षण के पश्चात हरी झंडी मिलने पर यात्रियों के लिए अशोकनगर से सीधे रुठियाई जंक्शन तक रेल लाईन दोहरी करण की सुविधा उपलब्ध होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in