पश्चिम रेलवे ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत नीर दिवस मनाया
पश्चिम रेलवे ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत नीर दिवस मनाया

पश्चिम रेलवे ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत नीर दिवस मनाया

रतलाम, 28 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर जारी स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छ नीर दिवस मनाया गया। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन मंडल के सभी वाटर प्लांटों, फिल्टर प्लांटों, वाटर सप्लाई के स्त्रोतों आदि के आस-पास गहन सफाई करवाई गई। रेलवे स्टेरशन परिसर, वेटिंग हॉल, रनिंग रूम, रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालयों, वाटर फाउंटेन आदि में पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया। मंडल के सभी स्टेशनों पर वाटर फाउंटेन, टायलेट, क्विंक वाटरिंग सिस्टेम चेक कर लिकेज को ठीक किया गया। उन्होंने बताया कि रतलाम, उज्जैन, चित्तौडग़ढ़, उज्जैन, नागदा, दाहोद स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम को चेक किया गया। रतलाम मंडल के सभी बड़े एवं महत्व्पूर्ण स्टेशनों जैसे- रतलाम, इंदौर, उज्जैन, चित्तौडग़ढ़, नागदा, नीमच, दाहोद, देवास आदि स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनियों में पानी की सप्लाटई को चेक किया गया। इस दौरान लगभग 124 स्थानों से पानी के सैंपल लिए गए जिसमें पानी में क्लोपरिन की मात्रा को चेक किया गया तथा सभी में नियमानुसार मिला इसके अतिरिक्तों विभिन्न स्थानों से 46 सैंपल बैक्ट्रिया टेस्ट हेतु भी लिया गया। कोचिंग डिपो इंदौर के 17 कर्मचारियों, डीजल शेड रतलाम के 05 अधिकारियों एवं 126 कर्मचारियों तथा चिकित्सा विभाग के 01 अधिकारी, 23 कर्मचारियों एवं 24 अन्ये लोगों, डा.अम्बेडकर नगर कोचिंग डिपों के 25 कर्मचारियों/पर्यवेक्षकों द्वारा अपने-अपने यूनिट की स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा मंडल के 26 कॉलोनियों के 114284 वर्गमीटर क्षेत्र में सफाई करवाई गई, 16 कॉलोनियों के 4504 मीटर नालियों की सफाई, 357 रेलवे आवासों में किटनाशक दवा का छिड़काव किया तथा मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों, डिपो, शेडों में लार्वारोधी दवा का छिड़काव किया गया। रतलाम मंडल के 45 रेलवे कॉलोनियों से 90.5 किलोग्राम प्लातस्टिाक कचरा, 2024 किलोग्राम सूखा कचरा तथा 7967 किलोग्राम गीला कचरा का निस्तारण किया गया तथा कुल किलाकर लगभग 12 टन कचरे का निस्तारण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in