पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन मना महावीर जन्मोत्सव, कोविड के नियमों के तहत हुए आयोजन
पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन मना महावीर जन्मोत्सव, कोविड के नियमों के तहत हुए आयोजन

पर्यूषण पर्व के पांचवें दिन मना महावीर जन्मोत्सव, कोविड के नियमों के तहत हुए आयोजन

मंदसौर, 19 अगस्त (हि.स.)। विगत 15 अगस्त से श्वेताम्बर जैन समाज के 8 दिवसीय पर्यूषण महापर्व चल रहे हैं। पर्व के पांचवें दिन बुधवार को अहिंसा के उपदेशक भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया गया। हालांकि इस बार प्रतिवर्षानुसार आयोजित होने वाले वृहद कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए। जैन उपाश्रयों में कोविड के नियमों के तहत 8 से 10 लोगों ने उपस्थित होकर जन्मोत्सव की औपचारिकताएं पूर्ण की। परंपरात तरीके से बोलिया लगाई गई और पालना जी को मंदिर परिसर में ही रखा गया। किसी प्रकार का जुलूस इस बार कोरोना के कारण नहीं निकल पाया। कोरोना के कारण इस बार किसी भी प्रकार के वृहद और भीड़ आयोजन की अनुमति नहीं है इसी वजह से सभी श्रावक - श्राविकाएं अपने घर पर ही पर्यूषण पर्व को धर्म आराधना कर मना रहे हैं। युवा प्रकोष्ठ ने साधु-साध्वी भगवंतों के दर्शन वंदन का लाभ लिया पर्वाधिराज पयुर्षण पर्व के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा सभी चैत्यालयों एवं स्वाध्याय भवन मंदसौर में विराजित सभी साधु-साध्वी भगवंतों के दर्शन, वंदन किये एवं उनसे ज्ञान चर्चा की। सर्वप्रथम शास्त्री नगर स्थित नवकार भवन में विराजित आचार्य भगवंत 1008 श्री विजयराजजी महाराज सा. आदि ठाणा के दर्शन लाभ लिये। महाराज सा. ने अनुशासन के संबंध में युवा प्रकोष्ठ के साथियों को मंगल संदेश दिया। इसके पश्चात् समता भवन नईआबादी में विराजित श्री अशोक मुनिजी म.सा. आदि ठाणा के दर्शन वंदन किये व प्रवचन का लाभ लिया। श्री अशोक मुनिजी म.सा. 96वां मासखमण जारी है जिसमंे 17वां उपवास की सुख साता भी युवा प्रकोष्ठ ने पुछी। महाराज श्री ने युवा प्रकोष्ठ को और अधिक सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की। इसी प्रकार चैधरी काॅलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में विराजित श्री विरेशाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा के दर्शन एवं प्रवचन का लाभ लिया। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in