पर्यटन को बढ़ावा देने प्रदेश की यात्रा पर निकलीं फीमेल बाईकर्स
पर्यटन को बढ़ावा देने प्रदेश की यात्रा पर निकलीं फीमेल बाईकर्स

पर्यटन को बढ़ावा देने प्रदेश की यात्रा पर निकलीं फीमेल बाईकर्स

15 महिला बाईक सवारों ने कहा प्रदेश में है अकूत सुंदरता खजुराहो एवं छतरपुर में हुआ बाईक सवारों का स्वागत खजुराहो, 24 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं थ्रीलोफीलिया प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा दिलाने के उद्देश्य से महिला बाईक सवारों का एक दल अपनी बाईकों के साथ प्रदेश की यात्रा पर निकला। इन महिला बाईक सवारों ने भोपाल से यात्रा शुरु कर प्रदेश के चुनिंदा पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और लोगों को भी इस यात्रा के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को पर्यटन स्थल खजुराहो पहुंचे इस दल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद छत्रसाल चौक छतरपुर में भी दल को लोगों को प्यार मिला। दल में शामिल खुरई निवासी अनुष्का जैन ने बताया कि टाइग्रेस ऑन व्हील्स नाम से 15 महिलाएं बाइक से भोपाल से मप्र के पर्यटन स्थलों से होती हुईं वापस भोपाल जा रही हैं। शहर के छत्रसाल चौराहे पर बाइक रैली का एडीएम प्रेम सिंह चौहान, एसडीएम बीबी गंगेले, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, आनंदम के लखन असाटी सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। अनुष्का जैन ने रैली के बारे में बताया कि भोपाल से शुरू हुई रैली पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना जैसे नेशनल पार्कों से होती हुई भोपाल पहुंच रही है। 19 नवंबर को यह रैली शुरू हुई थी। एक सप्ताह में 1500 किमी दूरी तय की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की खूबसूरती यहां के आश्चर्यजनक पार्कों, जीव-जंतुओं के प्रति लोगों का जुड़ाव करने तथा पर्यटन के प्रति लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है। 15 मोटर साईकिलों में 15 महिलाएं सुरक्षा के इंतजामों के साथ रैली में शामिल हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पवन अवस्थी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in