परेशान थोक सब्जी फल विक्रेताओं ने की शीलता माता मंदिर रोड पर मंडी लगाने की मांग
परेशान थोक सब्जी फल विक्रेताओं ने की शीलता माता मंदिर रोड पर मंडी लगाने की मांग

परेशान थोक सब्जी फल विक्रेताओं ने की शीलता माता मंदिर रोड पर मंडी लगाने की मांग

परेशान थोक सब्जी फल विक्रेताओं ने की शीलता माता मंदिर रोड पर मंडी लगाने की मांग गुना 19 जनवरी (हि.स.)। स्थाई थोक फल एवं सब्जी मंडी की मांग रहे थोक सब्जी-फल विक्रेताओं ने मंगलवार को एक बार फिर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी का हवाला देकर पुन: शीलता माता मंदिर रोड पर सब्जी मंडी लगवाने की मांग की। फिलहाल थोक मंडी नानाखेड़ी मंडी में लग रही है। यह जगह काफी कम है और सभी लायसेंसधारियों को जगह भी नहीं दी गई है। व्यापारियों के अनुसार उक्त स्थान पर कई बगैर लायसेंसधारियों ने मनमाने ढंग से कब्जा कर लिया है। व्यापारियों ने ज्ञापन में मांग की कि उन्हें थोक सब्जी मंडी के लिए स्थाई जगह दी जाए। जब तक स्थाई जगह के आदेश नहीं होते हैं तब तक उन्हें शीतला माता मंदिर रोड पर पुन: सब्जी मंडी लगाने का आदेश दिया जाए। इसके अलावा सभी लायसेंसधारियों को बराबर जगह नापकर दी जाए।उल्लेखनीय है कि थोक सब्जी मंडी के लिए स्थाई जगह की मांग व्यापारियों द्वारा लंबे समय से की जा रही है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार गुना में करीब 120 थोक सब्जी विक्रेता हैं। अभी तक उन्हें कोई सब्जी मंडी के लिए जगह आवंटित नहीं हुई है। भरी बरसात में खुले आसमान में सब्जी विक्रेताओं ने गोपालपुरा में सब्जी मंडी लगाई। यहां भारी कीचड़ और तमाम परेशानियों के बीच सब्जी विक्रेताओं ने अपना व्यापार किया था। अब यही परेशानी उन्हें नानाखेड़ी मंडी में हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in