परिक्षाएं: जनवरी में अर्द्धवार्षिक और मार्च में होगा वार्षिक मूल्यांकन
परिक्षाएं: जनवरी में अर्द्धवार्षिक और मार्च में होगा वार्षिक मूल्यांकन

परिक्षाएं: जनवरी में अर्द्धवार्षिक और मार्च में होगा वार्षिक मूल्यांकन

मंदसौर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल भले की 31 मार्च तक के लिए बंद हों लेकिन स्कूलों में दर्ज बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन जरूर होगा। इसके लिए छात्रों को घर पर ही वर्कशीट दी जाएगी। 20 से 30 जनवरी 2021 के बीच पहले अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन होगा। इसके बाद फरवरी व मार्च में वार्षिक मूल्यांकन। स्कूल अपने यहां दर्ज बच्चों के घरों तक वर्कशीट पहुंचाएंगे। बच्चों को 10 से 15 दिन वर्कशीट को पूरा करने का समय मिलेगा। बच्चे इसे पूरा करने में अपने परिजन की सहायता ले सकेंगे। इसके बाद अर्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन के नंबरों के आधार पर बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन कर उन्हें अगली कक्षाओं में पदोन्नत किया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेशकुमार जाटव द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, कक्षा 1 व 2वीं के छात्रों को स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई अभ्यास पुस्तिका के अंत में संलग्न रहने वाली वर्कशीट को भरना होगा। पहले बच्चों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। बच्चों से 20 से 30 जनवरी के बीच वर्कशीट भरवाई जाएगी। इसके बाद वार्षिक मूल्यांकन के लिए 15 से 28 फरवरी तक तथा 10 से 20 मार्च के बीच दूसरी वर्कशीट भरवाई जाएगी। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की वर्कशीट 20 अंकों की होगी। जबकि वार्षिक मूल्यांकन की शीट 50 अंक प्रति विषय के हिसाब से रहेगी। ऐसे होगी परीक्षा और मूल्यांकन पहली-दूसरी के बच्चों को शालाओं से अभ्यास पुस्तिका दी जाएगी। इसके आखिरी में वर्कशीट होगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित विषय के प्रश्न होंगे। तीसरी से आठवीं के बच्चों की वर्कशीट में कौशल आधारित प्रश्न व प्रोजेक्ट होंगे। शीट में ही प्रश्नों के साथ उत्तर व प्रोजेक्ट वर्क के लिए जगह रहेगी। तीसरी से आठवीं तक की वर्कशीट में 60 प्रतिशत लिखित और 40 प्रतिशत नंबर प्रोजेक्ट के आधार पर दिए जाएंगे। प्रोजेक्ट घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर घर के सदस्यों से पूछकर तैयार किए जा सकेंगे। छात्रों से मॉडल नहीं बनवाएं जाएंगे। -विद्यार्थियों को अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 20 से 30 जनवरी के बीच व वार्षिक मूल्यांकन 15 से 20 फरवरी, 10 से 20 मार्च के बीच किया जाएगा। परीक्षा परिणाम अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। हमारा घर-हमारा विद्यालय के तहत शिक्षक छात्रों के सह-शैक्षिक एवं व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का मूल्यांकन कर ग्रेड तय करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in