पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी के हमले से रेंजर की मौत
पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी के हमले से रेंजर की मौत

पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी के हमले से रेंजर की मौत

पन्ना, 14 अगस्त (हि.स.)। पन्ना टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को संभवतः पहली बार ऐसी दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है जिसमें रेंजर को ही हाथी रामबहादुर ने गिराकर अपने दांतों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार मृत रेंजर बीआर भगत मूलतः छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और विगत आठ वर्षो से पन्ना टाइगर रिजर्व में पदस्थ थे। 14 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हाथी ने रेंजर बी आर भगत को दांतो से छाती को दबा दिया जिससे सीधे ह्रदय में चोट पहुंची और छाती में दांत से छेद भी हो गया जिससे की रेंजर भगत की मौके पर मौत हो गई। ज्ञात हो कि हिनौता वन परिक्षेत्र गंगा क्षेत्र के इस इलाके में 7 अगस्त को पी-123 आपसी संघर्ष के दौरान मौत हो गई थी और दूसरे घायल बाघ की तलाश के लिए रेंजर बी आर भगत लगातार ट्रैकिंग कर रहे थे और कोशिश कर रहे थे कि घायल दूसरा टाइगर मिले तो उसका इलाज कराया जा सके। इसी दौरान शुक्रवार को हाथी राम बहादुर किसी बात को लेकर नाराज हो गया और रेंजर को दबाकर मार डाला। बीआर भगत इसी रेंज में बीते 8 वर्ष से पदस्थ थे। उनकी मौत की पुष्टि पन्ना टाइगर रिजर्व उपसंचालक जरांडे ईश्वर रामहरि ने की है। वहीं उक्त दुखद घटना के प्रति फील्ड डायरेक्टर के एस भदौरिया ने दुख जताते हुए कहा कि पीटीआर ने एक-नेक अधिकारी को खोने का बेहद दुख है। वे दिन-रात जंगल में ही रहकर मेहनत करते थे। घटना स्थल पर पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के.एस. भदौरिया, उपसंचालक जरांडे ईश्वर रामहरि समेत पार्क के रेन्जर और वन कर्मचारी मझगवां में ही मौजूद थे। मौके पर पर स्थानीय चौंकी पुलिस के द्वारा पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम करने की कार्रवाई की जा रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश पांडे/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in