पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथी ने गुस्से में रेंजर पर किया हमला, मौत
पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथी ने गुस्से में रेंजर पर किया हमला, मौत

पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथी ने गुस्से में रेंजर पर किया हमला, मौत

पन्ना, 14 अगस्त (हि.स.)। पन्ना टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को दोपहर में टाइगर ट्रेकिंग के दौरान एक गुस्सैल हाथी ने हिनौता रेंजर बीआर भगत को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पन्ना टाइगर रिजर्व के उपसंचालक जरांडे ईश्वर रामहरि ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-433 के गले में लगाया गया रेडियो कॉलर कुछ ज्यादा ही टाइट होने से उसे समस्या आ रही थी, इसके सुधार हेतु वन आवश्यक कार्रवाई करने के लिए परिक्षेत्राधिकारी हिनौता बीआर भगत को निर्देशित किया गया था। टाइगर रिजर्व के गंगऊ क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर में हाथियों की मदद से बाघिन पी-433 की ट्रेकिंग की जा रही थी। इस दौरान नर हाथी रामबहादुर अचानक गुस्से में आ गया और उसने रेन्जर भगत को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वे नीचे जमीन पर गिर गए। इसके बाद गुस्साए हाथी ने अपने दांतों से उन पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल गंभीर हालत में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सघन परीक्षण करने के पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस हमले से वनकर्मियों में दशहत का माहौल है। वहीं, दर्दनाक हादसे की खबर से पन्ना टाइगर रिजर्व एवं उत्तर-दक्षिण सामान्य वन मण्डल पन्ना में शोक की लहर है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in