पंचायत सचिव सरकार की रीढ़: सिसौदिया
पंचायत सचिव सरकार की रीढ़: सिसौदिया

पंचायत सचिव सरकार की रीढ़: सिसौदिया

गुना, 16 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के रामटेकरी पुरापोसर रोड पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉल से संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने पंचायत सचिवों को सरकार की रीढ बताया, साथ ही पंचायतों के विकास और हितग्राहीमूलक कार्यों में सचिव की भूमिका की प्रंशसा करते हुए और अधिक परिश्रम की आवश्यकता जताई । स्वास्थ्य खराब होने के कारण पंचायत मंत्री के कार्यक्रम में शामिल न हो पाने के चलते उनके प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा के जिला मंत्री महेन्द्र किरार ने संगठन की मांगों को प्रदेश सरकार तक पहुँचाने की बात कही। उन्होने पंचायत सचिवों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार उनकी हर तरह से चिंता कर रही है। उनकी मांगों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। सरकार से हमारा खून का रिश्ता : शर्मा कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष दिनेशचन्द्र शर्मा ने कहा कि इस सरकार को संगठन ने रिकार्ड छह बार खून से तौलकर सम्मान किया है।इसलिए इस सरकार से हमारा खून का रिश्ता है । इसलिए उन्हे भरोसा है कि सरकार उनकी तकलीफ दूर करेगी। शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी जगत में केवल पंचायत सचिव को सातवें वेतनमान से वंचित किया है जिसे सरकार से देने की माँग की गई साथ ही पंचायत विभाग में संविलियन सहित अनुकंपा नियुक्ति में रोस्टर हटाने की माँग प्रदेशाध्यक्ष द्वारा की गई । हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in