पंचायत मंत्री सिसौदिया ने लगाया प्रभावितों के जख्मों पर मरहम
पंचायत मंत्री सिसौदिया ने लगाया प्रभावितों के जख्मों पर मरहम

पंचायत मंत्री सिसौदिया ने लगाया प्रभावितों के जख्मों पर मरहम

गुना, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने सोमवार को बमोरी विधानसभा के बाढ़ से प्रभावित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी राजेश कुमार सिंह आदि सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। इस दौरान उन्होंने ग्राम इमलिया, बांसखेड़ी, परवाह, पिपलिया, डुमावन, रामनगर, बनियानी, हमीरपुर पाटी आदि गांव का दौरा किया। दौरे के दौरान पंचायत मंत्री का संवेदनशील अंदाज देखने को मिला। उन्होने प्रभावितों से विस्तृत चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना और उन्हे हरंसभव मदद का भरोसा दिलाया। मंत्री को किसानों ने अपनी नष्ट फसल भी दिखाई। भाजपा किसानों की सच्ची हितैषी सिसौदिया ने ग्रामीणों से कहा कि वह किसी बात की चिंता न करें। भाजपा किसानों की सच्ची हितैषी है और उनकी पूरी चिंता करेगी। उनके नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई की जाएगी। चर्चा कर शीघ्र की मुआवजा की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। सिसौदिया ने मौके पर ही प्रशासन को जल्द से जल्द फसल के नुकसान का सर्वे कर किसानों को मुआवजा देने के दिशा निर्देश दिए। कांग्रेस ने किसानों को छला सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को छलने का प्रयास किया है। कांग्रेस पूरी तरह से किसान विरोधी है और उन्हें छलने का प्रयास करती रही है। यहीं कारण है कि उन्हे व्यथित होकर कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल होनेका निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान पुत्र हैं और वे किसानों की परेशानियों को भली भांति जानते हैं। इस दौरान सिसौदिया ने जनसंपर्क करते हुए आने वाले उपचुनाव में भाजपा का हाथ मजबूत करने लोगों से समर्थन मांगा। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in