पंचायत मंत्री सिसौदिया और उनकी माँ की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव, पत्नी पहले ही हो चुकीं है संक्रमित
पंचायत मंत्री सिसौदिया और उनकी माँ की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव, पत्नी पहले ही हो चुकीं है संक्रमित

पंचायत मंत्री सिसौदिया और उनकी माँ की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव, पत्नी पहले ही हो चुकीं है संक्रमित

गुना, 22 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं बमौरी विधानसभा से उपचुनाव में भाजपा के संभावित प्रत्याशी महैन्द्र सिंह सिसौदिया कोरोना संक्रमित निकले है। इसके साथ ही उनकी माँ की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आने की खबर है। बता दें कि सिसौदिया की पत्नी पहले ही कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुकी है। हालांकि उपचार के बाद अब वह स्वस्थ है। बहरहाल सिसौदिया ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद ट्वीट कर मंगलवार को दी। इससे पूर्व एक बार पहले भी सिसौदिया के लक्षणों के आधार पर कोरोना संक्रमित होने की आशंका बनी थी, किन्तु जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस बार ऐसे समय वह संक्रमित निकले है। जब बमौरी में उपचुनाव की घड़ी निकट आने लगी है और कुछ दिनों में ही आचार संहिता लगने वाली है। इसके साथ ही भाजपा का चुनाव प्रचार चरम पकड़ रहा है। इसी तारतम्य में 25 सितंबर को बमौरी में भाजपा की उनके पक्ष में विशाल आमसभा भी होने जा रही है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे। ऐसे में सिसौदिया के कोरोना संक्रमित निकलने से भाजपा की चुनावी तैयारियां प्रभावित हो सकतीं है। हालांकि खुद सिसौदिया इससे संभवत: इससे इत्फाक नहीं रखते है और इसके संकेत उन्होने अपने ट्विट में भी दिए है। जिसमें उन्होने उपचुनाव को भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को चुनाव बताते हुए इसमेंं सफल होने का विश्वास जताया है। साथ ही जय श्रीराम का जयघोष किया है। अधिकारी के बाद मंत्री भी संक्रमित कोरोना संक्रमण जिले मेंं तेजी से पैर पसार रहा है। आमजन तो इससे पीडि़त हो ही रहे है। इसके साथ ही अब अधिकारी, राजनेता और मंत्री तक अछूते नहीं रह गए है। एक पूर्व नपाध्यक्ष सहित अन्य राजनेताओं के संक्रमित होने की खबर पहले ही सामने आ चुकी है तो हाल ही में पंचायत मंत्री के ही विभाग से जुड़े एक अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है। इसके बाद अब खुद पंचायत मंत्री महैन्द्र सिंह सिसौदिया कोरोना संक्रमित निकले है। इसके साथ ही उनकी माँ की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है। दोनों फिलहाल भोपाल के चिरायू अस्पताल में उपचारत है। गौरतलब है कि सिसौदिया का कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य खराब हुआ था। जिसके बाद उन्होने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए थे और चिकित्सकों की सलाह पर क्वारेंटाइन हो गए थे। यहां तक की शासन के महत्वकांक्षी कार्यक्रम वन भूमि के पट्टा वितरण में भी पंचायत मंत्री शामिल नहीं हो पाए थे। इसी बीच उनकी कोरोना जांच कराई गई। जो पॉजीटिव निकली। पंचायत मंत्री ने किया जय श्रीराम का जयघोष पंचायत मंत्री सिसौदिया ने अपने कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताते हुए जय श्रीराम का जयघोष भी किया है। सिसौदिया के ट्वीट के मुताबिक जांच के दौरान मुझमें कोरोना पॉजीटिव लक्षण आए है और मैं चिरायु अस्पताल में उपचारत हूं। मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करा लें। आने वाला चुनाव भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं का चुनाव है और मुझे विश्वास है हम निश्चित रुप से सफल होंगे। जय श्री राम, वहीं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर सिसौदिया के जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना ईश्वर से की है। आचार संहिता के पहले की हो सकती है आखरी बड़ी सभा उपचुनाव की तैयारियों क्रम में 25 सितंबर को भाजपा की बमौरी में विशाल आमसभा होने जा रही है। इस आमसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होने जा रहे है। सभा को लेकर तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रहीं है। उपचुनाव को लेकर चुनावी नियम-कायदों से परे यह आखरी बड़ी सभा मानी जा रही है। दरअसल, जिस तरह के संकेत मिल रहे है, उस लिहाज से 27-28 सितंबर तक आचार संहिता लग सकती है। इसके बाद जो भी सभा होगी, वह आचार संहिता के नियम कायदों में बंधी रहेगी। चूंकि पंचायत मंत्री सिसौदिया बमौरी से भाजपा के संभावित उम्मीद्वार भी है और फिलहाल की स्थिति में उनके सभा में मौजूद रहने की संभावना नहीं बन रही है। अगर ऐसा होता है तो उनकी गैरमौजूदगी में यह सभा कैसे हो पाएगी? इस पर सभी की निगाहें लगी हुईं है। जोर-शोर से चल रहा है चुनाव प्रचार बमौरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार जोरशोर से चल रहा है। शुरुआती दौर से ही भाजपा चुनाव में बाजी हथियाएं हुए है। जहां पंचायत मंत्री महैन्द्र सिंह सिसौदिया लगातार बमौरी क्षेत्र का दौरा कर रहे थे तो भाजपाजन भी पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुटे हुए है। इसके साथ ही भाजपा के प्रादेशिक और केन्द्रीय पदाधिकारी भी चुनाव में अपनी भूमिका दर्ज करा चुके है। इन सबके मद्देनजर भाजपा के आम कार्यकर्ता का उत्साह भी चरम पर बना हुआ है और वह चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत की बात कह रहा है। सिसौदिया के कोरोना संक्रमित होने को भी वह इसमें बाधा नहीं मानता है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ईश्वर की कृपा से सिसौदिया और उनकी माँ जल्द स्वस्थ होंगे, वहीं चुनाव सिर्फ सिसौदिया नहीं, बल्कि उनके पक्ष में भाजपा कार्यकर्ता और बमौरी की जनता खुद लड़ रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in