नेशनल मीडिया अवार्ड के लिये 20 नवम्‍बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित
नेशनल मीडिया अवार्ड के लिये 20 नवम्‍बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

नेशनल मीडिया अवार्ड के लिये 20 नवम्‍बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

भोपाल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नेशनल मीडिया अवार्ड के लिये 4 श्रेणियों में 20 नवम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। मीडिया समूह की मतदाता जागरुकता अभियान की गुणवत्ता, कवरेज/मात्रा की सीमा, जनता पर प्रभाव के सबूत और कोई अन्य प्रासंगिक कारक संबंधी कार्यो के आधार पर प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो और सोशल मीडिया के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर यह पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुरस्कार के लिये प्रविष्टियाँ भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव (संचार) पवन दीवान को निर्वाचन सदन, अशोका रोड, नई दिल्ली पिन कोड 110001 के पते पर 20 नवम्बर तक भेजे जा सकते हैं। प्रविष्टियों में नाम, पता, फोन, फैक्स नम्बर और ई-मेल एड्रेस अवश्य लिखा हो। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2021 को यह पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in