नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मेन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को रेलवे मजदूर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मेन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को रेलवे मजदूर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मेन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को रेलवे मजदूर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

अनूपपुर, 10 सितम्बर (हि.स.)। नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मेन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ (इंटक) के महामंत्री जेजी माहुरकर के निधन पर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा कार्यायल अनूपपुर में गुरुवार को शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर व कोयलांचल प्रभारी लक्ष्मण राव ने कहा कि हमने मजदूरों के मसीहा को खो दिया। स्व. माहुरकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इनका जन्म 16 मार्च 1935 में महाकाल की नगरी उज्जैन में हुआ, रेल मजदूर के हित में संघर्ष करते हुए वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ इंटक के महामंत्री एवं एन एफआईआर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रुप में निरंतर जीवन काल के अंतिम दिनों तक रेलवे कर्मचारियों हित में संघर्ष किया, वर्ष 2009 को अहमदाबाद के पालड़ी में ट्रैकमैन के राष्ट्रीय अधिवेशन कर एन एफआईआर के राष्ट्रीय महामंत्री एम राघवैया के सहयोग से भारतीय रेल में ट्रैकमैन के पिता के बदले पुत्र को नौकरी का नियम में संशोधन कर लाखों रेल कर्मचारियों के बच्चों को रेल में लारजेंस स्किम के तहत नौकरी दिलाई। रेलवे मजदूर कांग्रेस सचिव रामदास राठौर ने कहा मजदूर मसीहा माहुरकर का निधन बड़ोदरा में हो गया। स्व. जेजी महुरकर को पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सत्येन्द्र स्वरुप दुबे,चीफ चैतन्य मिश्रा, दिलखुश मीणा,मनमोहन साहू, व्हिके जोशी,विवेक कुमार राय, संतोष पनगरे, सदाशिव पांडे, संजीव राव, व्यंकट राव, सुमित कुमार,लोमन प्रसाद राठौर, अमित कुमार, मनीष कुमार, गौतम कर्माकर,थानू सिंह आदि जनो ने श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in