नीमच की करोड़ों की सरकारी सीमेंट फैक्ट्री को बेचने की तैयारीः कांग्रेस
नीमच की करोड़ों की सरकारी सीमेंट फैक्ट्री को बेचने की तैयारीः कांग्रेस

नीमच की करोड़ों की सरकारी सीमेंट फैक्ट्री को बेचने की तैयारीः कांग्रेस

मंदसौर, 08 सितम्बर (हि.स.)। प्रत्येक लोकसभा चुनाव मेें नयागांव स्थित सीसीआई सीमेन्ट फेक्टी को पुनः चालू करने एवं रोजगार देने का मामला प्रमुखता से राजनैतिक अभियान एवं चुनाव प्रचार का माध्यम रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने इसे घोषणा पत्र में लेते हुये फैक्टी को चालू करने का दावा किया था किन्तु देश में शासकिय उपक्रमो को बेचने की आंच अब मंदसौर संसदीय क्षेत्र में भी में पहुंच गई है। सीसीआई फैक्टी को बेचने की प्रकिया शुरू हो गयी है, वर्तमान में लगभग एक हजार करोड से अधिक मूल्य की फैक्टी को मात्र दौ सो करोड़ में बेचने की तैयारी में केन्द्र सरकार है किन्तु उसके बावजूद मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता एवं मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पुरे मामले में मौन धारण किये हुये हैं। यह बात जिला कांग्रेस प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश भाटी ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। उन्होंने नीमच जिला इंटक अध्यक्ष भगत वर्मा द्वारा उठाये गये मामले पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सूचना के अधिकार द्वारा प्राप्त जानकारी एक अखबार में प्रकाशित हुई है, उसके अनुसार 26 शासकिय उपक्रमो को मोदी सरकार बेचना चाहती है। नीमच की सीसीआई ( सीमेन्ट काॅपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड) भी इसमें शामिल है। भाटी ने सीसीआई को बेचने के लिये की गयी प्रक्रिया पर गंभीर बताते हुये कहा कि सन 1976 में निर्मित इस फैक्टी की लागत लगभग 460 करोड के आसपास थी। सन 1990 में इस फैक्टी को वीपीसिंह सरकार के समय बंद कर दिया गया। इसके उपरांत फैक्टी को लेकर के विभिन्न स्तरों पर प्रयास हुये किन्तु संसदीय क्षेत्र में लंबे समय से भाजपा जनप्रतिनिधियों के रहने के चलते पुनः फैक्टी चालू नहीं हो पायी। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in