निर्वाचन लेखे के रखरखाव की प्रक्रिया एवं सम्बंधित प्रावधानों का दिया गया प्रशिक्षण
निर्वाचन लेखे के रखरखाव की प्रक्रिया एवं सम्बंधित प्रावधानों का दिया गया प्रशिक्षण

निर्वाचन लेखे के रखरखाव की प्रक्रिया एवं सम्बंधित प्रावधानों का दिया गया प्रशिक्षण

अनूपपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ (ई-दक्ष केंद्र) में विधानसभा 87 अनूपपुर (अजजा) उप निर्वाचन में अभ्यर्थियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं एजेंटों को निर्वाचन व्यय लेखा के संधारण की प्रक्रिया, निरीक्षण कार्यक्रम एवं सम्बंधित प्रावधानो के सम्बंध में नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण संतोष करचाम एवं सहायक व्यय प्रेक्षक इशु मेहता ने रविवार को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान निर्वाचन व्यय संबंधी दिन-प्रतिदिन के लेखे, नगद रजिस्टर तथा बैंक रजिस्टर का हिसाब रखने तथा परिणामों की घोषणा के पश्चात् अंतिम लेखे को दाखिल करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान सहायक व्यय नोडल अधिकारी शैलू वर्मा सहित निगरानी दल के अन्य अधिकारी, विधानसभा 87 अनूपपुर में उपनिर्वाचन के अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं एजेंट उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in