निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित दो कर्मचारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित दो कर्मचारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित दो कर्मचारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

मंदसौर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने शुक्रवार को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें मा.शि. शा.मावि. सुरखेड़ा के शिक्षक भूपेन्द्र सिंह शक्तावत एवं नाहरगढ़ के एवीएफओ पूरनमल दायमा शामिल हैं। बताया गया है कि इन दोनों कर्मचरियों की ड्यूटी मंदसौर के जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सुवासरा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के कार्य के लिए एसएसटी दल क्षेत्र नाहरगढ़ में लगाई गई थी, लेकिन गत 28 अक्टूबर को निर्धारित चेक पोस्ट पर व्यय प्रेक्षक के आकस्मिक दौरे पर ये अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गए। निर्वाचन संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन के लिए ये उपस्थित नहीं पाए गए। निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही की गई। साथ ही इनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के आदेश की अवहेलना की गई। कलेक्टर ने दोनों कर्मियों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 (क) के तहत कार्रवाई की गई है। कलेक्टर पुष्प ने बताया कि निर्वाचन कार्य में इनकी ड्यूटी इस अपेक्षा के सात लगाई गई थी कि ये उक्त कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं पूर्ण उत्तरदायीत्वों से निर्वाहन करेंगे, लेकिन शक्तावत और दायमा द्वारा ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हुए निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही बरती गई। इस कारण भूपेन्द्र सिंह शक्तावत एवं पूरनमल दायमा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। निलम्बन अवधि में शक्तावत का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सीतामऊ रहेगा एवं पूरणमल दायमा का मुख्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा मंदसौर रहेगा। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in