नायब तहसीलदार के हटते ही कार्य पर लौटा अभिभाषक संध, अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त
नायब तहसीलदार के हटते ही कार्य पर लौटा अभिभाषक संध, अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त

नायब तहसीलदार के हटते ही कार्य पर लौटा अभिभाषक संध, अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त

अनूपपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। नायब तहसीलदार कोतमा पंकज नयन तिवारी का स्थानांतरण प्रशासन द्वारा उमरिया के लिए किए जाने के बाद बुधवार को अभिभाषक संघ कोतमा के सदस्यों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करते हुए कामकाज प्रारंभ किया है। धरना स्थल पर अधिवक्ताओं द्वारा धरना समाप्त कर नायब तहसीलदार का स्थानांतरण किए जाने पर प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे सत्य व न्याय की जीत बताया। राजस्व पदाधिकारियों व अभिभाषक संघ के बीच जंग में अधिवक्ताओं का यह एक सप्ताह का हड़ताल रहा, जिसमें हजारो पक्षकारों की सुनवाई रूकी रही। लेकिन अब फिर से कोतमा राजस्व अतंर्गत कोतमा, बिजुरी और आमाडांड वृंत में कार्य आरम्भ हो गए हैं। विदित हो कि अभिभाषक सघं कोतमा ने नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी को हटाने जाने की मांग करते हुए पद-मुद्रा और वाहन के दुरूपयोग का आरोप लगाया था। वहीं राजस्व पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अधिवक्ता रमेश गुप्ता के खिलाफ न्यायालय को अमर्यादित करने, कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए एसडीएम कोतमा और थाना में ज्ञापन सौंप आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की थी। जिसके विरोध में कार्य बहिष्कार करते हुए 2 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल आरम्भ कर दी थी। अपर कलेक्टर करेंगे अधिवक्ताओं की मांग की जांच अभिभाषक संघ संयोजक सतीश गौतम ने बताया कि कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को हटा दिया है। हमने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी है। लेकिन कलेक्टर से विभिन्न बिन्दूओं पर लगाए गए आरोप की जांच कराने और दोषी नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है। जिसके लिए कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in