नाबार्ड द्वारा वितरित किए गए समूह की महिलाओं को स्मार्ट फोन
नाबार्ड द्वारा वितरित किए गए समूह की महिलाओं को स्मार्ट फोन

नाबार्ड द्वारा वितरित किए गए समूह की महिलाओं को स्मार्ट फोन

जिले के स्व-सहायता समूहों का डाटा किया जा रहा डिजिटल सागर, 27 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा गुरुवार को ई-शक्ति परियोजना के तहत समूह की महिलाओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, नाबार्ड के जिला प्रबंधक सुरेश मोटवानी, एनआरएलएम के हरीश दुबे सहित अन्य अधिकारी तथा स्व-सहायता समूह की महिला सदस्य मौजूद थीं। इस दौरान नाबार्ड प्रबंधक मोटवानी ने बताया कि जिले के स्व-सहायता समूहों का डाटा डिजिटल किया जा रहा है। नाबार्ड प्रबंधक मोटवानी ने बताया कि जिले के 4000 स्वयं सहायता समूहों का डिजिटाईजेशन करने हेतु नाबार्ड ने एसआरएलएम के सहयोग से ई-शक्ति परियोजना की शुरुआत की गई है। इस परियोजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह खातों का डिजिटलीकरण करना है, ताकि स्वयं सहायता समूह सदस्यों को वित्तीय समावेशन के दायरे में लाया जा सके और विस्तृत वित्तीय सेवाओं तक उनकी पहुँच बढ़ाने में मदद मिले। साथ ही बैंको को ऋण मूल्यांकन तथा क्रेडिट लिंकेज में आसानी हो सके। इस परियोजना के अंतर्गत 31 जुलाई 2020 तक 2151 समूहों का डाटा डिजिटलीकरण किया जा चुका है। परियोजना की विशेषताएँ स्वयं सहायता समूहों के लिए ई-बुक कीपिंग, लेन-देन के आंकड़ो का नियमित अद्यतनीकरण, बैंकर्स की आवश्यकतानुसार निर्धारित प्रारूप में विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट तैयार होना, नाबार्ड, आईबीए व एनआरएलएम के मानकों के अनुरूप स्वयं सहायता समूहों की आटोमेटिक ग्रेडिंग स्वयं सहायता समूह व्दारा ऋण प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर बैंकर के लिए आटोमेटिक डिजिटल ऋण आवेदन तैयार होना, स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से जोडऩा। परियोजना के लाभ सागर जिले के 4000 स्वयं सहायता समूहों को बैंको से समय पर और पर्याप्त ऋण उपलब्धता में सुगमता होगी, साथ ही इन स्वयं सहायता समूहों से जुड़े एक लाख से भी ज्यादा परिवारों को डिजिटल प्लेटफोर्म पर लाकर डाईरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में सुगमता होगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in