नवरात्र के पहले दिन माता के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, विशेष पूजा अर्चना हुई
नवरात्र के पहले दिन माता के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, विशेष पूजा अर्चना हुई

नवरात्र के पहले दिन माता के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, विशेष पूजा अर्चना हुई

भोपाल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। मां भगवती की अराधना का नौ दिवसीय पर्व शारदीय नवरात्रि का शनिवार से शुभारंभ हो गया है। इस वर्ष नौ दिनी पर्व की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ हुई है। प्रदेश भर में नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। अगले नौ दिनों तक भक्तों देवी साधना में लीन रहेंगे। इस खास मौके पर देवी मंदिरों की खूबसूरत सजावट की गई है। वहीं नवरात्र पर्व के पहले दिन मां दुर्गा का विशेष श्रंगार और पूजा अर्चना की गई। राजधानी भोपाल समेेत प्रदेशभर के सभी प्रमुख मंदिरों में नवरात्र पर्व पर विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान का आयोजन किया गया। लोगों ने घरों में भी घटस्थापना की है, जहां नौ दिनों तक मां की भक्तिभाव से पूजा की जाएगी। कोरोना संक्रमण के बीच नवरात्र पर्व पर गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिरों को खोलने की अनुमति दी गई है। इस बीच बड़ी संख्या में भक्त माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। भोपाल के समीप सलकनपुर बिजासन देवी मंदिर, उज्जैन के हरसिद्धी माता मंदिर, मैहर की मां शारदा माता मंदिर और नलखेड़ा का मां बगुलामुखी मंदिर सहित कई बड़े देवी मंदिर हैं, जिनमें भक्तों की अटूट आस्था जुड़ी हुई है। नवरात्र के पहले दिन से ही भक्त माता के दर्शनों को सुबह से पहुंचने लगे हैं। हरसिद्धी माता मंदिर में पहुंच रहे भक्त महाकाल की नगरी उज्जैन मे दुर्गाउत्सव की रौनक देखने को मिल रही है। भक्त बड़ी संख्या में मंदिर अपनी अराध्या का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। उज्जैन के शक्तिपीठ हरसिद्धि, गढक़ालिका, भूखी माता, चौबीस खंबा सहित अन्य देवी मंदिरों में पूजा पाठ का दौर जारी है। अगले नौ दिनों तक यहां देवी की अराधना का दौर जारी रहेगा। मां शारदा का हुआ विशेष श्रंगार शक्ति पीठ मैहर की मां शारदा देवी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन मां शारदा का विशेष श्रृंगार किया गया और आरती हुई। यहां माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी गई है। मां बगुलामुखी मंदिर मे हुआ अनुष्ठान नलखेड़ा स्थित मां बगुलामुखी माता मंदिर सिद्ध पीठ में नवरात्र के नौ दिन रोजापा माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। नवरात्र में पहले दिन यहां भी हवन-अनुष्ठान का विशेष आयोजन किया गया। मां बगुलामुखी मनोकामना पूरी करती है, ऐसे में यहां भक्तों की विशेष आस्था है और नवरात्र पर्व में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुुंचते है। सलकनपुर बिजासन देवी रायसेन जिले के सलकनपुर वाली बिजासनदेवी मंदिर में भक्त लंबी कतारों में माता के दर्शन कर रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन यहां देवी का विशेष श्रंगार किया गया। यहां भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in