नवगठित नगर परिषद डोला एवं डूमर कछार की मतदाता-सूची में दावे-आपत्ति 28 नवम्बर तक
नवगठित नगर परिषद डोला एवं डूमर कछार की मतदाता-सूची में दावे-आपत्ति 28 नवम्बर तक

नवगठित नगर परिषद डोला एवं डूमर कछार की मतदाता-सूची में दावे-आपत्ति 28 नवम्बर तक

नवगठित नगर परिषद डोला एवं डूमर कछार की मतदाता-सूची में दावे-आपत्ति 28 नवम्बर तक अनूपपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची के सम्बंध में दावे-आपत्ति केन्द्र पर दावे-आपत्ति 28 नवम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 5 दिसम्बर तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरपालिका वार्ड तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 12 दिसम्बर, 2020 को किया जायेगा। सोमवार को नगरीय निकाय डोला एवं डूमरकछार के जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा ने बताया। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवगठित 18 नगर परिषदों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2020 का कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता-सूची एक जनवरी, 2020 की स्थिति में तैयार की जाएगी।अनूपपुर जिले में डोला, डूमरकछार नगर परिषद का गठन किया गया है। विधानसभा निर्वाचक नामावली का संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में आयोग द्वारा जारी निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के संशोधित कार्यक्रम की जानकारी डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अब 1 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के दृष्टिगत एकजाई निर्वाचक नामावली का प्रारुप प्रकाशन 25 नवम्बर 2020 को किया जाएगा। इसी तरह 25 नवम्बर से 24 दिसम्बर 2020 तक दावे-आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। इसके लिए 12 एवं 13 दिसम्बर तथा 19 एवं 20 दिसम्बर 2020 को विशेष शिविर लगाया जाएगा। दावे-आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 तक होगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in