नर्मदापुरम् संभाग में 60 प्रतिशत हुआ बुवाई का कार्य
नर्मदापुरम् संभाग में 60 प्रतिशत हुआ बुवाई का कार्य

नर्मदापुरम् संभाग में 60 प्रतिशत हुआ बुवाई का कार्य

होशंगाबाद, 30 जून (हि.स.)। कृषि विभाग के नर्मदापुरम् संभाग के संयुक्त संचालक जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को संभाग स्तरीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि संभाग में मानसून सक्रिय होने के उपरांत कृषि कार्य शुरू हो गया है। अभी तक लगभग 60 प्रतिशत बुवाई का कार्य हो चुका है। संभाग के तीनों जिले हरदा, बैतूल और होशंगाबाद में कुल 9 लाख 35 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलो की बोनी का लक्ष्य रखा गया है, जो कि विगत वर्ष से 4 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति में मक्का, उड़द, मूंग, अरहर, तिल, मुगफली, कपास की बोनी लगभग 60 प्रतिशत हो चुकी है। धान, ज्वार, कोदो कुटकी, रामतिल की बोनी कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। कुल मिलाकर संभाग में जहां धान, ज्वार, मक्का, कोटोकुटकी की बोनी विगत वर्ष 425.84 हुई थी वही इस वर्ष लक्ष्य 446.92 है जिसके विरूद्ध अभी तक 167.10 लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है जोकि 37 प्रतिशत है, शेष शतप्रतिशत लक्ष्य शीघ्र प्राप्त करने के लिए मैदानी कृषि अमला लगातार प्रयासरत है। इसी तरह उड़द, मूंग, अरहर का जहाँ विगत वर्ष खरीफ बोनी का लक्ष्य 54.91 था, वही इस वर्ष 54.95 है जिसके विरुद्ध अभी तक 53 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त हो गई है, तिल, रामतिल, मुगफली, सोयाबीन का विगत वर्ष 436.06 लक्ष्य था वही इस वर्ष यह घटकर 432.28 है, जिसके विुद्ध अभी तक 83 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। वही कपास का रकबा जहां विगत वर्ष में 0.40 था जोकि इस वर्ष 0.52 है जिसके विरुद्ध अभी तक 77 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है। संभाग में इस तरह से समस्त खरीफ फसलो का लक्ष्य जहाँ विगत वर्ष 916.81 था वही इस वर्ष 934.67 है जिसके विरूद्ध अभी तक 60 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कर ली गई है शेष शत-प्रतिशत पूर्ति शीघ्र कर ली जायेगी। संयुक्त संचालक ने बताया है कि इस वर्ष जिस तरह से बारिश शुरू हो गई है उससे यह अनुमान है कि सभी फसलो की बम्पर पैदावार होगी। खरीफ सीजन की फसलो के लिए संभाग के तीनो जिलो में पर्याप्त मात्रा में बीज एवं उर्वरक उपलब्ध है। धान एवं मक्का के बीजो की कही भी कोई कमी नही है, इसी तरह से दलहन और तिलहन के बीज भी संभाग में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, संभाग के सभी जिलो में लक्ष्य के अनुसार बीजों का वितरण भी कराया जा रहा है। संयुक्त संचालक जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि संभाग के तीनों जिलों में बारिश के साथ ही बुवाई का काम शुरू हो चुका है। अंचल में मुख्य रूप से धान, सोयाबीन, मक्का के साथ-साथ अरहर, मूंग, उड़द, ज्वार, मुंगफली, तिल, रामतिल की खेती भी ली जा रही है। अभी तक 60 फीसदी बुवाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, बुवाई का कार्य लगातार तेजी से किसानो द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि यदि उन्हें खेती संबंधी किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे तत्काल अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in