धान उपार्जन, परिवहन सुचारु होने के साथ कृषकों को हो समय पर भुगतान- कलेक्टर
धान उपार्जन, परिवहन सुचारु होने के साथ कृषकों को हो समय पर भुगतान- कलेक्टर

धान उपार्जन, परिवहन सुचारु होने के साथ कृषकों को हो समय पर भुगतान- कलेक्टर

अनूपपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। बैगा परिवारों को दी जाने वाली आहार अनुदान योजना से कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं होना चाहिए। पटवारी, सचिव एवं रोजगार सहायक के संयुक्त दल द्वारा सर्वे करा छूटे हुए पात्र परिवारों की जानकारी एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बंधित राजस्व अधिकारियों को समय सीमा साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिए। धान उपार्जन की अद्यतन स्थिति एवं कृषको का समय से भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाहियाँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 31373 क्विंटल धान का उपार्जन एवं 14805 क्विंटल धान का परिवहन किया जा चुका है। परिवहन की स्थिति पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं को त्वरित दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भंडारण व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में उपार्जित खाद्यान्न असुरक्षित अथवा अपर्याप्त भंडारण व्यवस्था के कारण खराब नही होना चाहिए। बैठक में जिले के उत्पादों के इक्स्पॉर्ट प्रमोशन के लिए चार उत्पादों गुलबकावली अर्क, शहद, कोदो एवं आम का चयन किया गया। उक्त उत्पादों के मार्केटिंग सहयोग हेतु क्रमश: गुलबकावली के लिए वन विभाग, शहद के लिए वन एवं कृषि, कोदो के लिए कृषि विभाग एवं आम के प्रोत्साहन के लिए उद्यानिकी विभाग कार्ययोजना का बनाने की बात कही। लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, आरईएस एवं वन विभाग द्वारा सम्बंधित वार्षिक लक्ष्यों, अब तक की गयी गतिविधियों, शेष कार्यों की पूर्ति हेतु कार्ययोजना की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदान दी गयी। इस दौरान विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति में विलम्ब के सम्बंध में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं अंतर्विभागीय सामंजस्य तथा विभागीय सहयोग के विषयों को रेखांकित किया गया। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं तथा समय सीमा में चिन्हित विषयों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in