दो पखवाड़े बाद भी नहीं शुरु हुई गड़बड़ी की जांच
दो पखवाड़े बाद भी नहीं शुरु हुई गड़बड़ी की जांच

दो पखवाड़े बाद भी नहीं शुरु हुई गड़बड़ी की जांच

शिकायतकर्ता ने जांच में खानापूर्ति की जताई आशंका छतरपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। जिले में 5 वर्षों से पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की बिंदुवार जांच के लिए कई बार आवेदन दिए जाने के बावजूद जांच में हीला-हवाली की जा रही है। सरपंच-सचिव ने मिलकर न केवल विकास कार्यों की लाखों की राशि डकार ली बल्कि गरीबों की मृत्यु के बाद आश्रितों को मिलने वाली राशि का भी आधा हिस्सा हड़प लिया है। शिकायत करने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को जांच के निर्देश दिए गए मगर दो पखवाड़ा के रहने के बावजूद अभी जांच शुरु नहीं हो सकी है। बिजावर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मपुरा के रहने वाले नीरज पुत्र सुरेश कुमार दुबे ने जिला पंचायत सीईओ को शिकायती आवेदन देते हुए वर्ष 2015 से अब तक पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की थी। गत 14 सितम्बर को पत्र देने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने पत्र क्रमांक 2765/जिपं/शिकायत/2020 दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री बीएस यादव को शिकायत पत्र के साथ निर्देश दिए थे कि बिंदुवार जांच कर 7 दिवस में अपना अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें लेकिन दो पखवाड़ा बीतने के बाद भी जांच शुरु नहीं हुई। शिकायतकर्ता को आशंका है कि पूर्व की भांति इस जांच में भी कहीं खानापूर्ती न हो जाए। इन कार्यों की जांच के लिए की शिकायत ग्राम पंचायत धर्मपुरा में कपिलधारा कूप निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, शाला निर्माण कार्य, आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य, हितैषी खेत-तालाब निर्माण, नल जल योजना, सांसद चौपाल निर्माण कार्य, गरीबी रेखा के राशन कार्ड, मेंड़ बंधान निर्माण कार्य आदि की जांच शामिल है। इनका कहना चुनाव के कारण व्यस्तता है इसलिए अभी जांच शुरु नहीं हो सकी। 10 नवंबर को मतगणना के बाद जांच करेंगे। बी.एस. यादव, जांच अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, आरईएस छतरपुर हिन्दुस्थान समाचार / पवन अवस्थी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in