दो दिन की तालाबंदी, प्रथम दिन दिखा बाजारों में सन्नाटा
दो दिन की तालाबंदी, प्रथम दिन दिखा बाजारों में सन्नाटा

दो दिन की तालाबंदी, प्रथम दिन दिखा बाजारों में सन्नाटा

रतलाम, 25 जुलाई (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार रात 8 बजे सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए जिले भर में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिले में प्रथम दिन शनिवार को बाजार पूरी तरह बंद है और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। चौराहे-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कोई अनावश्यक रुप से घुमता पाया जाने पर उसके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। हालांकि, जरूरी सेवाओं और जरूरत पडऩे पर लोगों को जाने दिया जा रहा है, ताकि कोई अनावश्यक तो भ्रमण नहीं कर रहा है। बैंकें भी बंद है। दूध की दुकानों को निर्धारित अवधि के लिए छूट दी गई, मेडिकल दुकाने खुली है तथा पेपर बाटने के लिए भी समय निर्धारित किया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग अपना सहयोग दे तथा शासन के निर्देशों का पालन कर मास्क लगाए, दो गज की दूरी के नियमों का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों पर घूमना पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद रहे। जिले में गुजरने वाले हाईवे, स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे राजमार्ग प्रतिबंध से इस दौरान मुक्त रहेंगे। नगर निगम रतलाम सीमा क्षेत्र एवं अन्य नगरीय निकायों की सीमा क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य प्रतिबंध से मुक्त रहेगा। सार्वजनिक पार्क, स्टेडियम, पिकनिक स्पॉट एव मॉर्निंग वॉक हेतु आदेश दिनांक से 27 जुलाई तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। विदेश यात्रा से लौटने वाले एवं अन्य जिलों से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती रहने के बाद आए लोगों को अपने निकटवर्ती थानों पर सूचना देना अनिवार्य होगा जिससे उनकी जांच इंस्टीट्यूशनल या होम क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा। बंद के दौरान आज नगर में कामर्स कालेज ,डोंगरे नगर आदि क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा सफाई करवाई गई एवं सैनिटाईजर किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in