देवासः शंकरगढ़ पहाड़ी पर 25 से 27 दिसम्‍बर तक होगा एडवेन्‍चर फेस्‍ट
देवासः शंकरगढ़ पहाड़ी पर 25 से 27 दिसम्‍बर तक होगा एडवेन्‍चर फेस्‍ट

देवासः शंकरगढ़ पहाड़ी पर 25 से 27 दिसम्‍बर तक होगा एडवेन्‍चर फेस्‍ट

देवास, 18 दिसम्बर (हि.स.) । देवास में इन्दौर-भोपाल बायपास रोड स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर आगामी 25 से 27 दिसम्बर तक एडवेन्चर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देवास शहर के अलावा आसपास के शहरों से भी नागरिक यहां आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया कि यह नगर निगम देवास, जिला प्रशासन और देवास टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल का संयुक्त आयोजन है। शंकरगढ़ पहाड़ी पर ट्रेकिंग ट्रेल, माउंटिंग सायक्लिंग ट्रेल, मैराथन, सायक्लोथन, पेरा मोट्रिंग, फन रन, पेरा सैलिंग, पेरा ग्लाईडिंग, पैन्टबाल, एयर गन सूटिंग, झोरबिंग, झीपलाईन, रोप एक्टिविटी तथा वाल क्लाईंम्बिग सहित अन्य गतिविधियां होगी। निगम आयुक्त ने शहर के नागरिक को से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में परिवार के साथ आयें। इस आयोजन का उद्देश्य शहर के लोगो को शंकरगढ़ पहाड़ी से जोड़ना है। शंकरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन्दौर, भोपाल, उज्जैन तथा मालवा क्षेत्र के लोग इसे हिलस्टेशन के रूप में पहचानेंगे। बताया गया कि शंकरगढ़ पहाड़ी पर मेडिकल की सुविधा रहेगी। लाइट की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी। आम नागरिकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी। फूड स्टॉल लगाये जायेंगे तथा पार्किंग व्यवस्था भी निर्धारित स्थान पर की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in