देवास जिले में मिले कोरोना के 45 नये मरीज, 11 स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर
देवास जिले में मिले कोरोना के 45 नये मरीज, 11 स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर

देवास जिले में मिले कोरोना के 45 नये मरीज, 11 स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर

देवास, 28 सितम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के देवास जिले में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, तो वहीं पुराने मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं। इसी क्रम में अब जिले में कोरोना के 45 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 11 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं। देवास के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह जिले में 596 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 45 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि 551 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में 11 मरीजों ने कोरोना को मात दी और सफल उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। सभी मरीजों ने जाते समय जिला प्रशासन, अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मचारी विशेष रूप से कोरोना वार्ड के ड्यूटी डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। चिकित्सकों द्वारा मरीजों से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने और सभी परिचितों को कोविड जैसे लक्षण दिखाई देने या बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी। डिस्चार्ज हो रहे मरीजों को अस्पताल की ओर से व्यक्तिगत सुरक्षा किट दी गई तथा उन्हें घरेलू एकांतवास में रहने की सलाह दी गई। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 1386 प्रकरण सामने आए हैं। इनमें से अभी तक 1148 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 217 है, जिनका उपचार जारी है। जिले में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हुई है। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 82.83 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 1.52 प्रतिशत है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in