दीवार में लगी तिजोरी सब्बलों से उखाड़कर आभूषण ले भागे चोर
दीवार में लगी तिजोरी सब्बलों से उखाड़कर आभूषण ले भागे चोर

दीवार में लगी तिजोरी सब्बलों से उखाड़कर आभूषण ले भागे चोर

गुना, 17 सितम्बर (हि.स.)। फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिलेटा में चोरों ने एक बड़े किसान के घर पर बड़ी चोरी अंजाम दी है। चोर घर की दीवार में लगी तिजोरी को सब्बलों से उखाडक़र ले गए और नदी किनारे आभूषण निकालकर तिजोरी फेंक गए। चोरी गए आभूषण की कीमत साढ़े 8 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने पीडि़त किसान की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गांव में एक बार फिर से दहशत व्याप्त हो गई है। जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बुधवार की रात्रि ग्राम पंचायत सिलावटी के ग्राम सिलेटा में अज्ञात चोरों ने जानकीलाल धाकड़ नामक एक बड़े किसान के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दो मंजिला मकान में चोर रस्सी के सहारे छत पर चढ़े, मेन गेट का ताला तोडक़र मकान के अंदर प्रवेश किया और नीचे आए। यहां घर के एक कमरे में परिवार वाले सोते रहे और दूसरे कमरे में चोर वारदात को अंजाम देने में जुट रहे। यहां उन्होंने दीवार में लगी तिजोरी को सब्बलों से उखाड़ लिया। इसी कमरे में रखे बक्शे का ताला तोडक़र कपड़े सहित सारा सामान बाहर बिखरा दिया। लेकिन इसमें से कुछ नहीं मिलत पाया तो चोर तिजोरी को ही ले जाने लगे। इसी दौरान चोर जब घर के सामने वाले दरवाजे से निकल रहे थे तभी वहां गांव का एक व्यक्ति खुले में शौच कर रहा था, उसने देखा कि 10 से 12 लोग कुछ सामान ले जा रहे हैं। वह मक्के के खेत से होकर भाग गए। इस दौरान उक्त ग्रामीण चिल्लाया जिसके बाद अन्य ग्रामीण वहां आ गए लेकिन घरवालों की नींद फिर भी नहीं खुली। मकान के अंदर जाकर देखा तो घर वाले कूलर की हवा में सो रहे थे इसलिए उन्हें आवाज ही नहीं आई। जानकारी लगने के बाद परिवार वालों ने पास वाले कमरे की तलाशी ली तो वह नजारा देख समझ गए कि चोर वारदात को अंदाम देकर फरार हो गए। जानकीलाल ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। इसी दौरान पता चला कि चोर गांव से करीब दो किमी दूर नदी किनारे पानी में तिजोर को तोडक़र फेंक गए। जिसमें उनके परिवार की महिलाओं के आभूषण रखे थे। जिनकी कीमत करीब साढ़े 8 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने पीडि़त किसान की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in