दिग्विजय ने फिर अलापा अशुभ मुहूर्त का राग, कहा- मान्यताओं के विपरीत हो रहे शिलान्यास के लिए प्रभु क्षमा करें
दिग्विजय ने फिर अलापा अशुभ मुहूर्त का राग, कहा- मान्यताओं के विपरीत हो रहे शिलान्यास के लिए प्रभु क्षमा करें

दिग्विजय ने फिर अलापा अशुभ मुहूर्त का राग, कहा- मान्यताओं के विपरीत हो रहे शिलान्यास के लिए प्रभु क्षमा करें

भोपाल, 05 अगस्त (हि.स.)। अयोध्या में आज बुधवार को बहुप्रतिक्षित राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदिर का शिलान्यास करेंगे, इसके लिए वो अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। पूरा देश इस खास दिन को उत्सव की तरह मना रहा है। देश भर में इस शुभ घड़ी पर लोग अपने घरों में विभिन्न आयोजन कर रहे हैं। भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी अपने घरों से ही पूजा पाठ कर मना रहे हैं। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय अब भी राम मंदिर मुहूर्त का राग अलाप रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर मुहूर्त को अशुभ बताते हुए भगवान क्षमा प्रार्थना की है। दिग्विजय सिंह भूमिपूजन के मुहूर्त को अशुभ बता रहे हैं। बीते पांच दिनों में दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे को लेकर कई ट्वीट किए। बुधवार को भी भूमि पूजन से पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि - आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का "शिलान्यास" वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना। यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है। जय सिया राम। गौरतलब है कि इससे पहले भी दिग्विजय सिंह मुहूर्त को अशुभ बताते हुए पीएम मोदी पर अपनी सुविधा अनुसार शिलान्यास करने का आरोप लगा चुके है। इतना ही नही दिग्विजय सिंह ने यह तक कह दिया कि अशुभ मुहूर्त के कारण राम मंदिर के पुजारी समेत गृहमंत्री अमित शाह और अन्य भाजपा नेता बीमार हो रहे हैं और कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in