दादी-पिता की तरह सदैव सत्य की राह पर चलकर जनहित के कार्य करता रहूंगा: सिंधिया
दादी-पिता की तरह सदैव सत्य की राह पर चलकर जनहित के कार्य करता रहूंगा: सिंधिया

दादी-पिता की तरह सदैव सत्य की राह पर चलकर जनहित के कार्य करता रहूंगा: सिंधिया

इंदौर, 17 अगस्त (हि.स.)। जिस तरह से मेरी दादी और पिता ने सदैव सत्य के मार्ग पर चलते हुए जनता जनार्दन की सेवा की है, उसी प्रकार मैं भी सदैव सत्य के झंडे को ऊंचा रखते हुए जनहित के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा। यह बातें राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने इंदौर प्रवास के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। राज्यसभा सांसद बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को पहली बार इंदौर पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री ऊषा ठाकुर, तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने कांग्रेस छोडऩे का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को काबिलियत की कद्र ही नहीं है। 15 महीनों की कांग्रेस सरकार में जो भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी मैंने देखी, ऐसी स्थिति राजनीतिक जीवन में पहले कभी नहीं देखने को मिली। मैंने और मेरे साथी विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज सुनकर कांग्रेस पार्टी छोड़ी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में भारत का विकास सुनिश्चित है। देश की अखंडता और एकता उनके हाथों में सुरक्षित है। ज्योतिरादित्य सिंधिाया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने कांग्रेस सरकार के दौरान बार-बार जनता की आवाज को उठाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आने वाले उपचुनाव में जनता उन्हें सबक खिलाएगी। कांग्रेस कुर्सी जाने की वजह से छटपटा रही है। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। हम केवल जनता के विश्वास पर खरा उतरना चाहते हैं। मैं जनसेवक था, हूं और रहूंगा। मेरी दादी ने सत्य का रास्ता अपनाया था, पिताजी ने सत्य का झंडा उठाया, उसी के अनुरूप मैं भी सत्य की राह पर चलते हुए जनहित के कार्य करता रहूंगा। इसके बाद सिंधिया उज्जैन के लिए रवाना हो गए, जहां वे बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होंगे और पूजन-अर्चन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in