दमोह: जैन तीर्थ बेलाजी में चोरों का धावा, भगवान की 12 प्रतिमाएं ले उड़े
दमोह: जैन तीर्थ बेलाजी में चोरों का धावा, भगवान की 12 प्रतिमाएं ले उड़े

दमोह: जैन तीर्थ बेलाजी में चोरों का धावा, भगवान की 12 प्रतिमाएं ले उड़े

दमोह, 16 सितम्बर (हि.स.)। जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवडोंगरा में स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल बेला जी से बीती रात भगवान की 12 प्रतिमाएं चोरी हो गई। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जानकारी मिलने के बाद एसपी हेमंत चौहान भी घटनास्थल पहुंचे और मौका-मुआयना कर चोरों की तलाश करने के निर्देश दिये। चोरी हुई प्रतिमाओं की कीमत पौने दो लाख रुपये के आसपास बताई गई है। पटेरा थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को सुबह जैन तीर्थ बेलाजी में प्रतिमाएं चोरी होने की सुचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद उन्होंने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इस दौरान जैन तीर्थ के आचार्य सिद्धांत सागर महाराज ने बताया कि मंगलवार की रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जैन तीर्थ बेलाजी में पारसनाथ भगवान के बगल में रखी 12 प्रतिमाएं अज्ञात चोर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि एक प्रतिमा का वजन 12 किलो के लगभग है और सभी प्रतिमाएं पीतल धातु से बनी है, जिनकी कीमत करीब एक लाख 70 हजार रुपये के आसपास है। सूचना मिलते ही एसपी हेमंत चौहान भी मौके पर पहुंच गए और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है। चोरों की तलाश के डाग स्वायड की मदद ली जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in