तालाबंदी के बावजूद लोग सट्टा खेलने में नहीं चुके, एक पकड़ाया, दस फरार
तालाबंदी के बावजूद लोग सट्टा खेलने में नहीं चुके, एक पकड़ाया, दस फरार

तालाबंदी के बावजूद लोग सट्टा खेलने में नहीं चुके, एक पकड़ाया, दस फरार

रतलाम, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले में शनिवार-रविवार को पूर्ण तरह तालाबंदी का एलान जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को ही कर दिया गया था और रात 8 बजे से जनता कफ्र्यू लागू कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे, उसके बावजूद भी अवैधानिक धंधों में शामिल लोग शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सट्टा खेलने में मशगुल रहे और नियमों का पालन भी नहीं किया, जिसके कारण पुलिस को चालानी कार्रवाई भी करना पड़ी। नामली पुलिस ने सट्टे का अंक लिखकर व लिखवाकर सट्टे का जुआ खेल कर रुपये लेकर अवैध लाभ कमाने के मामले में 20 वर्षीय त्रिभुवन पुत्र भंवरसिंह चौहान निवासी पंचेड़ को गिरफ्तार किया, जबकि 10 अन्य व्यक्ति वहां से फरार है। पुलिस ने आरोपिचों सट्टा एक्ट सहित लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर भी धारा 188,269 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों, दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर स्पॉट फाइन वसूला जा रहा है। शनिवार को नगर पालिका जावरा में 34 चालान बनाकर 25850 रुपये स्पाट फाइन किया गया। इसी तरह नगर परिषद आलोट में 300, ताल में 14250 रुपये स्पॉट फाइन वसूला गया। राजस्व विभाग के अमले द्वारा जिले में 4600 रुपये शनिवार को स्पॉट फाइन किया गया। रतलाम में 2500 रुपये, आलोट में 2100 स्पॉट फाइन किया गया। पुलिस विभाग द्वारा जिले में 119 चालान बनाकर 11900 रुपये स्पॉट फाइन वसूला गया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in