डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा की स्थापना पर सिंधिया ने जताया हर्ष, कार्रवाई पर दिया धन्यवाद
डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा की स्थापना पर सिंधिया ने जताया हर्ष, कार्रवाई पर दिया धन्यवाद

डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा की स्थापना पर सिंधिया ने जताया हर्ष, कार्रवाई पर दिया धन्यवाद

भोपाल, 08 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले के पिछोर में डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा की स्थापना पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने प्रतिमा खंडित करने के मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रशासन को धन्यवाद भी दिया है। पिछोर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। वहीं, शनिवार को उसी स्थल पर डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा की स्थापना विधि विधान से की गई। डॉ. अंबेडकर की नई प्रतिमा सिंधिया ने अपने व्यय पर उपलब्ध कराई थी, जिसे प्रशासन ने उसी जगह पर कुशलता के साथ और सभी वर्गों के लोगों की उपस्थिति में स्थापित कर दिया। नई प्रतिमा की स्थापना पर हर्ष व्यक्त करते हुए सिंधिया ने कहा कि डॉ. अंबेडकर सिर्फ दलितों के लिए ही नहीं, हम सभी के लिए और सभी वर्गों के लिए भी उतने ही सम्माननीय हैं। इसलिए यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि भविष्य में कोई भी शरारती तत्व प्रतिमा के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न कर पाए। उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को इस मामले में की गई कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने इस मामले में जिस तेजी से और बिना किसी पूर्वाग्रह के कारवाई की है, उससे यह साबित हो गया है कि सामाजिक सदभाव को बनाए रखने को यह सरकार कितना महत्व देती है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे /राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in