डस्ट और खराब सीमेंट से करा ग्रापं में हो रहा सीसी सड़क का निर्माण
डस्ट और खराब सीमेंट से करा ग्रापं में हो रहा सीसी सड़क का निर्माण

डस्ट और खराब सीमेंट से करा ग्रापं में हो रहा सीसी सड़क का निर्माण

अनूपपुर, 20 सितम्बर (हि.स.)। पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पोड़ी में सरपंच सचिव द्वारा निर्माण कार्यो में बरती जा रही अनियमितातओं के मामले हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। ग्राम पोंडी में ग्रामीण रामफल के घर से फूलचंद की घर की तरफ सीसी सड़क निर्माण कार्य कराए बिना राशि आहरण किए जाने की शिकायत की जांच पूरी नहीं हुई और दूसरी सीसी सड़क ग्राम पोड़ी में श्यामलाल के घर से मुकुंद लाल के घर तरफ बनाई जाने वाली सड़क निर्माण की लापरवाही सामने आ गई। दिसम्बर 2019 में 6 लाख 75 हजार की लागत से सीसी सड़क स्वीकृत की गई थी। जिसका निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है तथा संपूर्ण राशि आहरित कर ली गई है। शिकायत के बाद इस सीसी सड़क का निर्माण कार्य 17 सितम्बर से सरपंच-सचिव द्वारा पुन: प्रारंभ किया गया है। लेकिन यहां निर्माण मानकों की अनदेखी करते हुए डस्ट और जमीं सीमेंट को ताड़ोकर ढलाई का काम करवाया जा रहा है। जहां सड़क ढलाई में डस्ट अलग, खराब सीमेंट का पानी अलग बह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क कागजों में दर्शाने के लिए बनाए जा रहे हैं, जो चंद दिनों में ही गिट्टियों में बिखर जाएगी। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत पोड़ी में सरपंच सचिव द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराए बिना राशि आहरित कर ली गई थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिपं सीईओ एवं जपं सीईओ से की थी। सीईओ द्वारा शिकायत के बाद 13 अगस्त को पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी। लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी न तो जांच पूरी की गई है और ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है। सरपंच सचिव द्वारा फरवरी माह में लगभग 4 लाख 50 हजार की राशि सीसी सड़क के नाम पर आहरित की गई थी और सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया था। जांच में भी सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं होना पाया गया है। इसके बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके बाजपेई ने बताया कि उपयंत्री को भेजकर कार्य को रूकवा दिया गया है। पूरी सड़क और समग्री को निरस्त कर वसूली की कार्यवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in