टीकमगढ़: बैंक का फील्ड मैनेजर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया
टीकमगढ़: बैंक का फील्ड मैनेजर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया

टीकमगढ़: बैंक का फील्ड मैनेजर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया

टीकमगढ़, 04 सितम्बर (हि.स.)। सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार को टीकमगढ़ जिले दिगौड़ा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में पदस्थ फील्ड मैनेजर और बैंक के एक कर्मचारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरोपित ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके कार्रवाई को अंजाम दिया। सागर लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि दिगौड़ा स्थित एसबीआई ब्रांच के फील्ड मैनेजर महेश सिंह मीणा द्वारा शासकीय योजना के तहत फरियादी देवेन्द्र कुमार अहिरवार को बैंक से लोन दिलाय गया था। लोन की दूसरी किश्त निकलवाने के एवज में बैंक के फील्ड मैनेजर द्वारा रिश्वत की मांग की गई। इसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। लोकायुक्त की टीम ने शिकायतों की पुष्टि होने पर शुक्रवार को योजना बनाकर बैंक में दबिश देकर मैनेजर महेश सिंह मीणा को रंगेहाथों 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। मैनेजर द्वारा यह रिश्वत बैंक के चपरासी के माध्यम से ली गई थी, इसलिए उसे भी गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in