झिंझर बनाने में उपयोग में लाए गए केमिकल के ड्रम जब्त
झिंझर बनाने में उपयोग में लाए गए केमिकल के ड्रम जब्त

झिंझर बनाने में उपयोग में लाए गए केमिकल के ड्रम जब्त

उज्जैन, 28 अक्टूबर (हि.स.)। झिंझर काण्ड की जांच का दायरा जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है,वैसे वैसे चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि जिस केमिकल से झिंझर बनाई गई और पीने के बाद लोग मरे,उस केमिकल के कंटेनर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। इधर एजाज जेल पहुंच चुका है। एएसपी अमरेंद्रसिंह के अनुसार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के बाद जब सिकंदर और गब्बर को पकड़ा गया तो उन्होने पूछताछ में स्वीकार किया था कि वे इंपीरियल केमिकल फैक्ट्री से आयसोप्रोफाईल एवं एथानाल की केन खरीदकर लाते थे। इसके बाद फैक्ट्री मैनेजर संजय शर्मा को पकड़ा गया वहीं एजाज फरार हो गया था। संजय ने पूछताछ में उसकी फैक्ट्री से सिकंदर और गब्बर को आयसोप्रोफाइल एवं ऍॅथानाल लगातार देना स्वीकार किया था। इधर एजाज ने जब सरेण्डर किया तो उसने भी पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया था। इसके बाद फैक्ट्री की जांच में उस दिन झिंझर बनाने के लिए उपयोग में लाए गए केमिकल के कंटेनर पुलिस ने जब्त कर लिए। यह बड़ा और पुख्ता सबूत है कि एजाज की फैक्ट्री से ही यह केमिकल झिंझर बनाने के लिए खरीदा गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in