जिले भर में पुलिस ने 1814 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
जिले भर में पुलिस ने 1814 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

जिले भर में पुलिस ने 1814 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

अनूपपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा उपचुनाव आदर्श आचारण संहिता के प्रभावशील होने के उपरांत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस ने जिले भर में 15 दिवस में शांति भंग करने की आशंका, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही,अवैध शराब, आम्र्स एक्ट, अवैध रुप से शस्त्र लेकर चलने वाले एवं स्थाई वारंटियों पर कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एमएल सोलंकी के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों के द्वारा निरंतर कार्यवाई करते हुए विगत 15 दिनों में लोकशांति भंग करने की आशंका पर 1814 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बाउण्ड ओवर कराया, अवैध शराब के 154 प्रकरण पंजीबद्ध कर 1048 लीटर कीमत 1 लाख 89 हजार 710 रुपएं की जप्त किया गया। अवैध रुप से शस्त्र लेकर चलने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई, जिसमें 08 तलवार एवं 02 कट्टा जप्त किया गया है। लम्बे समय से फरार ईनाम घोषित 117 स्थाई वारंटियों को को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 23 आदतन आरोपियों के विरुद्ध जिला बदर के प्ररकण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। 96 आदतन आरोपियों के विरुद्ध धारा 110 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाई करते हुए बाउण्ड ओवर कराया गया है। उपचुनाव आर्दश आचरण संहिता लगने के बाद जिले में समस्त शस्त्र लायसेंस को निलंबित करते हुए उन्हे जमा कराने की कर्यावाही की जा चुकी हैै। अन्तर्राज्यीय नाकों पर 24 घण्टें पुलिस दल द्वारा निरंतर चेकिंग की जा रही है। फरार आरोपियों एवं वारंटियों की चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी लेते हुए निरंतर उनकी सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in