जिम ट्रेनर से पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने की थी आत्महत्या
जिम ट्रेनर से पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने की थी आत्महत्या

जिम ट्रेनर से पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने की थी आत्महत्या

मंदसौर (हिस) 31 जुलाई 2020। पिछले रविवार को नगर के एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। युवक की मौत के मामले की पड़ताल में चैंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह जानकारी सामने आई है कि युवक की पत्नी को आर्यन बन कर अल्ताफ नामक जिम ट्रेनर ने अपने झांसे में उलझा लिया और लाखों रुपए हड़प लिए। अल्ताफ के झांसे में आई पत्नी अपने पति के भी खिलाफ हो गई। अब पुलिस ने पत्नी और जिम ट्रेनर अल्ताफ के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है,लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक जिम संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अल्ताफ के मोबाइल में और भी महिलाओं एवं युवतियों के चित्र मिले हैं, लेकिन जब पुलिस ने इनसे संपर्क साधा तो परिजनों ने कार्रवाई कराने में ही रुचि नहीं ली। बजरंग दल ने सौपा पुलिस अधिक्षक के नाम ज्ञापन बजरंग दल जिला संयोजक दिग्विजयसिंह चौहान ने बताया कि बजंरग दल ने जिले में आये दिन हो रही लव जेहाद की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोकामना प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। ञापन में कहा गया है कि मप्र के मालवा प्रांत के अनेक जिलों में लव जिहाद के साथ ही अवैध धर्मांतरण व दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार वृध्दि हो रही है। मन्दसौर जिला शांति का टापू कहलता है लेकिन मदंसौर जिले में पिछले कुछ समय से यहाँ की शांति को अशांति में बदला जा रहा है और हिन्दु समाज की बहु - बेटियों को वर्ग विशेष द्वारा हिन्दू नाम रखकर प्रेम के झुठे झाल में फंसाया जा रहा है। इससे सम्पूर्ण हिन्दु समाज में रोष व्याप्त है। बजरंग दल जिले मे फैल रही लव जिहाद की घटनाओं के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हैं। ज्ञापन देने में विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सेवा प्रमुख व मंदसौर जिले के पाल प्रकाश पालीवाल, विश्व हिन्दु परिषद जिलाध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, जिला सह मंत्री हरीश टेलर, जिला संयोजक दिग्विजयसिंह चैहान, गौरव शर्मा, दशरथ, महेन्द्र सुराह, कन्हैयालाल आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिम में महिलाओं की सुरक्षा हो - सांसद मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जिम में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और महिला ट्रेनर रखने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प को पत्र लिखा। इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने जिम संचालकों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं व संचालन के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। सांसद गुप्ता ने कहां कि जिले में जितने भी जीम संचालित हो रहे है सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि किसी अपराधी द्वारा जिम संचालित तो नहीं हो रहा। साथ ही उसका अपराधी रिकार्ड की जांच की जाए। यहीं नहीं महिलाओं के लिए जीम में सिर्फ महिला ट्रेनर ही रहें। निश्चित समय में पुरूषों की आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध रहें। जो भी जिम संचालित हो रहे है उनमें आने जाने वाले व्यक्तियों की रजिस्टर में नाम दर्ज किया जाए और समय-समय पर उनकी जांच की जाएं। जिम में सीसीटीवी केमरें भी अनिवार्य रूप से लगाये जाये व उसकी समय-समय पर जांच की जायें। उक्त आशय का पत्र सांसद गुप्ता ने कलेक्टर को लिखा। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/केशव विजयेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in