जानलेवा हमले के आरोपित पुलिस गिरफ्त में, दो देशी पिस्टल जब्त
जानलेवा हमले के आरोपित पुलिस गिरफ्त में, दो देशी पिस्टल जब्त

जानलेवा हमले के आरोपित पुलिस गिरफ्त में, दो देशी पिस्टल जब्त

सिवनी, 17 सितम्बर(हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी निवासी गोलू शर्मा पर बीते दिवस पुरानी रंजिश के चलते चाकू और तलवार से जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपितों में से एक के पास से पुलिस ने 02 देशी पिस्टल भी बरामद की है। कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 सितम्बर को कुछ युवकों ने बडे मिशन स्कूल के सामने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया। घायल को उसके दोस्तों ने गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लिये। घायल गोलू ने पुलिस को बताया कि अजीत उपाध्याय ने फोन करके बड़ा मिशन के सामने विजय जेठमलानी के आफिस में बुलाया था। जहाँ पर मेरे पहुँचने के पहले अजीत उपाध्याय, प्रबोध शुक्ला व अन्य दो व्यक्ति वहाँ बैठे थे। जिन्होंने पुरानी रंजीश को लेकर चाकू तलवार व लात घूसों से मारपीट की। कोतवाली पुलिस ने धारा 294,323, 324,307,506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपितों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपितों में प्रबोध उर्फ प्रबुद्ध (22) पुत्र सुधीर शुक्ला निवासी बारापत्थर सिवनी, युवराज (32) पुत्र ओमकार राजपूत निवासी महावीर बार्ड सिवनी, कमल उर्फ बाबू बेन (34) पुत्र संतोष बेन निवासी मंगलीपेठ सिवनी और मुख्य आरोपित अजीत (27) पुत्र अनिल उपाध्याय निवासी टैगोर बार्ड सिवनी शामिल है। पुलिस अजीत से जब्त पिस्टल की जांच कर रही है तथा उससे पूछताछ कर रही है कि उसने यह पिस्टल कहां से लाया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in