जल संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार तथा प्रदूषणमुक्त करने का एक्शन प्लान बनाया जाएगा
जल संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार तथा प्रदूषणमुक्त करने का एक्शन प्लान बनाया जाएगा

जल संरचनाओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार तथा प्रदूषणमुक्त करने का एक्शन प्लान बनाया जाएगा

रतलाम, 16 सितम्बर (हि.स.)। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार जिले में जल संरचनाओं को प्रदूषणमुक्त करने का कार्य हाथ में लिया जाएगा। इसके साथ ही जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार भी होगा। इस संबंध में कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड द्वारा बुधवार को उज्जैन से आए क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी निवास द्विवेदी के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश अनुसार तालाबों, झीलों को प्रदूषणमुक्त किया जाना है। जल संरचनाओं का चिन्हांकन करके उनका जीर्णोद्धार तथा प्रदूषणमुक्त करने का एक्शन प्लान भी बनाया जाएगा। जिले के प्रत्येक गांव में कम से कम एक तालाब का जीर्णोद्धार कार्य हाथ में लेना है। कलेक्टर ने इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत को निर्देश दिए कि तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य मनरेगा से प्लान करें। जीर्णोद्धार कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में मौजूद नगर निगम कमिश्नर सोमनाथ झारिया को भी शहर के 2 तालाबों का जीर्णोद्धार एवं प्रदूषणमुक्त करने के लिए योजना बनाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in