जबलपुर में स्थापित होगा नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
जबलपुर में स्थापित होगा नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

जबलपुर में स्थापित होगा नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

जबलपुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना होगी। यह जानकारी संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के कार्य में भारत सरकार के सहयोगी की भूमिका निभा रहे अमेरिका के गैर सरकारी संगठन जपाइगो की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर प्रीति चौधरी ने शुक्रवार को देर शाम जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार देश भर में छह नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने जा रही है। इनमें से एक इंस्टिट्यूट मध्यप्रदेश में खोला जाएगा। इस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिये जबलपुर का चयन किया है। जबलपुर में यह ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मार्च माह में प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मिडवायफरी ट्रेनिग इंस्टिट्यूट के लिये जबलपुर का चयन यहां रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय एल्गिन हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए किया गया है। मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्रत्येक सत्र में देश के विभिन्न राज्यों के एमएससी नर्सिंग के 30 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा और मास्टर ट्रेनर के तौर पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये इंस्टिट्यूट रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा एल्गिन हॉस्पिटल परिसर में संचालित नर्सिंग कॉलेज के अधीन होगा। इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों की आवासीय व्यवस्था जिला चिकित्सालय परिसर में की जाएगी। बताया गया कि नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षित छात्र मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने राज्यों में जाकर मिडवाइफ का कोर्स कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण देंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in