छायांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
छायांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

छायांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

रतलाम, 13 नवम्बर (हि.स.)। अच्छा फोटोग्राफर वह होता है जो अर्जुन की तरह निशाने पर निगाह रखें तथा मौका आने पर निशाना साध दे। यह बात रतलाम प्रेस क्लब द्वारा रोटरी क्लब रतलाम के सहयोग से विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर आयोजित स्वर्गीय रामचंद्र मीना देवी पोरवाल स्मृति छायांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए एसपी गौरव तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि जीवन में व्यक्ति को अपना लक्ष्य निर्धारित रखना चाहिए उसी प्रकार अच्छे फोटोग्राफर को भी फोटोग्राफी करते समय अपना लक्ष्य निर्धारित रखना चाहिए तथा एकाग्रता से शांत भाव रखकर फोटोग्राफी करनी चाहिए तो ही वह अच्छे परिणाम दे सकेगा । प्रतियोगिता संयोजक राकेश पोरवाल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वारियर्स ग्रुप में प्रथम आयुष गुप्ता, द्वितीय मयंक पांडे ,तृतीय डॉक्टर लोकेंद्र सिंह , महिला वर्ग में प्रथम सीमा बोथरा, द्वितीय शहला जावेद ,तृतीय नीतू ठाकुर रही। स्पर्धा निर्णायक आर्टिस्ट विनीता अग्रवाल थी । सभी विजेताओं व निर्यायक को एसपी गौरव तिवारी ,रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रकाश लाखानी, सचिव दीप्ति कोठारी, संयोजक व प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल ,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, कार्यकारिणी सदस्य मुबारिक शैरानी ने सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in