चुनावी सभाओं के साइड इफेक्ट शुरू, शिवपुरी कलेक्टर और एसपी निकले कोरोना पॉजिटिव
चुनावी सभाओं के साइड इफेक्ट शुरू, शिवपुरी कलेक्टर और एसपी निकले कोरोना पॉजिटिव

चुनावी सभाओं के साइड इफेक्ट शुरू, शिवपुरी कलेक्टर और एसपी निकले कोरोना पॉजिटिव

शिवपुरी, 13 सितंबर (हि.स.)। जिले में बीते दिनों शुरू हुई राजनीतिक गतिविधियों के साइड इफैक्टस अब दिखाई देने लगे हैं। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कलेक्टर और एसपी होम आइसोलेट हो गए हैं। दोनों अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आये हों वह सभी अपनी जांच करवा लें। इसके अलावा शिवपुरी जिले में शनिवार रात को 53 कोरोना पॉजीटिव मरीज चिह्नित हुए हैं। इस तरह से शिवपुरी जिले में अभी तक 1801 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं इनमें से 1235 सही हो चुके हैं। चुनावी सभाओं आई तेजी शिवपुरी जिले में होने वाले विधानसभा उपुचनाव के लिए शुक्रवार के दिन पोहरी और करैरा में आयोजित कार्यक्रमों में भारी भीड़ शामिल हुई थी। इस मौके पर आयोजित भाजपा की आमसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य नेता शामिल हुए थे, जिसकी व्यवस्था की देखरेख कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को कई बार अपने पास बुलाकर चर्चा भी की थी। इसके अलावा कलेक्टर की पत्नी और बेटा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। रेपिड किट सैंपल में पुलिस अधीक्षक भी पॉजीटिव आए हैं। जिले में कोरोना किस हद तक अपने पैर पसार चुका है इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि जब कलेक्टर व एसपी पॉजीटिव हो सकते हैं तो फिर चुनावी सभा में आई हजारों की भीड़ में कितने लोग कोरोना पॉजिटिव हुए होंगे। शिवपुरी में अब तक 1801 कोरोना पॉजिटिव केस मिले शिवपुरी जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में अभी तक 1801 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं इनमें से 1235 स्वस्थ हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in