चाइल्ड लाइन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम
चाइल्ड लाइन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम

चाइल्ड लाइन ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाया स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम

शिवपुरी, 09 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले में बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था चाइल्ड लाइन द्वारा इस समय स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम विलूखो गांव में यहां पर ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताया गया। साथ ही यहां पर चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। चाइल्ड लाइन द्वारा ग्राम विलूखो में शुक्रवार को चाइल्डलाइन शिवपुरी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा अवर्नेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी को टीम द्वारा परिचय दिया गया और कार्यक्रम का महत्व समझाया गया ।इसके बाद सभी को चाइल्डलाइन 1098 सर्विस की जानकारी से अवगत कराया गया। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण से बचाव पर रॉल प्ले कर समझाया गया एवं समय समय पर साबुन पानी से हाथ धोने व मास्क लगाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का समापन करते हुए बच्चों को चॉकलेट (टॉफी) दी गई। इसके बाद विलूखो बस्ती में टीम द्वारा आउटरीच कर पेम्प्लेट्स के माध्यम से लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं चाइल्डलाइन 1098 सर्विस की जानकारी दी गई व पेप्लेट्स वितरण किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in