चाइल्ड लाइन ने बच्चों को बताया हाथ धोने का महत्व
चाइल्ड लाइन ने बच्चों को बताया हाथ धोने का महत्व

चाइल्ड लाइन ने बच्चों को बताया हाथ धोने का महत्व

शिवपुरी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले में इस समय चाइल्ड लाइन कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुुक्रवार को ग्राम गढीबरोदमें स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वछता पखवाड़ा कार्यक्रम चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे टीम मेम्बर अरुण ने 1098 की जानकारी दी तथा सेन्टर समन्वयक वीनस तोमर ने स्वच्छता का महत्व की जानकारी दी चाइल्डलाइन के बारे में जानकारी दी गई। महिला कार्यकर्ता संगीता चाव्हाण द्वारा कोविड 19 सक्रमण इस दौरान चाइल्डलाइन के सभी टीम सदस्य विनोद ,समीर ,अरुण ,संगीता, अवसार ,हिम्मत सष्टी एवं ग्राम गढीबरोद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बालक बालिका महिलाउपस्थित रही एवं उपस्थित लोगों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता /राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in