चरवाहे पर किया दो भालुओं ने हमला, बाल-बाल बचा
चरवाहे पर किया दो भालुओं ने हमला, बाल-बाल बचा

चरवाहे पर किया दो भालुओं ने हमला, बाल-बाल बचा

अनूपपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। वन परिक्षेत्र अमरकंटक के दमगढ़-लक्ष्मणधारा जंगल के बीच भैस चरा रहे चरवाहा शिवा यादव जंगल में विचरण कर रहे दो भालुओं के हमले से बाल बाल बच गया। धुम्माधाटी निवासी ओमकार यादव ने बताया कि शनिवार को मेरा भतीजा शिवा पिता रामा यादव घर के मवेशियों भैंस एवं गाय को लेकर गांव से लगे दमगढ़-लक्ष्मणधारा जंगल में चरा रहा था। दोपहर के दौरान जंगल में विचरण कर रहे दो भालू हमला करने के उद्देष्य से दौड़े। लेकिन इस दौरान भैसों एवं अन्य दो चरवाहों की सक्रियता, हल्ला मचाने पर दोनों भालू जंगल में अंदर की ओर चले गए। वही सभी चरवाहे अपने अपने मवेशियों को लेकर गांव की ओर आ चल दिए। विदित हो कि 17 मार्च की शाम धुम्माघाटी निवासी हीरालाल पिता रामाधीन यादव पर भैस चराते समय लक्ष्मणधरा के जंगल में हमला कर गंभीर रूप से घायल किया था। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in